Thursday, September 26, 2019

करवा चौथ ब्लाउज़ डिज़ाइन: माधुरी दीक्षित के ये 5 ब्लाउज डिज़ाइन से आप भी ले सकते हैं आइडिया

म आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’,’देवदास’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकीं 80 और 90 दशक की बेहतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित को आखिर कौन नहीं जानता है। माधुरी दीक्षित बेशक अब बहुत कम फिल्मों नजर आती हों मगर, माधुरी की खूबसूरती का जादू अभी भी बरकरार है। माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की हर बड़ी शादी और हर बड़े ईवेंट में नजर आती हैं। उनका स्टाइलिश अंदाज और फैशनसैंस आज भी बेहद सधा हुआ है। खासतौर पर साडि़यों के मामले में माधुरी दीक्षित का चुनाव बहुत ही बेहतरीन हैं। खूबसूरत साड़ी के साथ-साथ माधुरी दीक्षित को स्टाइलिश और डिजाइनर ब्लाउज पहनना भी खूब पसंद है। आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालेंगी तो आपको एक से बढ़कर एक ब्लाउज के डिजाइन दिख जाएंगे। इस बार करवा चौथ पर यदि आप साड़ी पहनने वाली हैं तो आप माधुरी दीक्षित के ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सारा अली खान के 5 ब्लाउज डिजाइन से ले सकती हैं आइडिया

कटवर्क ब्लाउज

आजकल कटवर्क ब्लाउज का फैशन है। इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित ने पीले रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी है। इस साड़ी में सिल्वर बीड्स वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने साड़ी के साथ शीर फैब्रिक पर सिल्वर लीफ कटवर्क ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज को सिल्वर फ्रिंज वर्क और भी स्टाइलिश बना रहा है। आप भी इस तरह के ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी के इन 5 स्टाइलिश ब्लाउज स्टाइल्स से लें टिप्स

रेंबो ब्लाउज

माधुरी दीक्षित ने इस तस्वीर में रेड साड़ी के साथ रेंबो ब्लाउज पहना है। इसमें 7 रंग हैं और इस ब्लाउज में सात तरह का वर्क किया गया है। इस ब्लाउज में थ्रेड वर्क, सीक्वेंस वर्क, बीड्स वर्क और जीरी वर्क किया गया। यह वर्क ही इस ब्लाउज को यनीक बना रहा है। बेस्ट बात तो यह कि इस तरह का ब्लाउज आपकी साधारण सी साड़ी को भी स्टाइलिश लुक देदेगा। आप इस ब्लाउज को किस भी सॉलिड रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

गोल्डन स्लीवलेस डोरी वर्क ब्लाउज

गोल्डन डोरी वर्क ब्लाउज का फैशन वैसे तो पुराना है मगर, आज भी इस ब्लाउज का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। माधुरी दीक्षित ने इस तस्वीर में मोव कलर की सिल्क साड़ी पहनी है जिसे उन्होंने गोल्डन ब्रोकेड डोरी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना है। आपको बता दें कि इस तरह का ब्लाउज आप किसी भी पार्टीवेयर या डेंडलूम साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इसे लोकल टेलर से बनवाना भी आसन है। डोरी वर्क में कई पैटर्न आ चुके हैं इसलिए आप उसका चुनावा अपनी पसंद के अनुसार कर सकती हैं।

बंद गला ब्लाउज

माधुरी दीक्षित ने इस तस्वीर में ब्लैक कलर की साड़ी के साथ बेहद डिजाइनर ब्लैक सीक्वेंस वर्क वाला बंद गला ब्लाउज पहना हुआ है। यह बहुत अधिक एलिगेंट लुक दे रहा है। यह ब्लाउज आप किसी भी कलर का बनवा सकती हैं और इसे किसी भी सोलिड कलर वाली सिंपल साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

आपका लोकल टेलर भी इस तरह के ब्लाउज को बहुत आसानी से सिल सकता है। मगर, इसकी फिटिंग अच्छी होनी चाहिए तब ही यह अच्छा लगेगा।

अंगरखा स्टाइल ब्लाउज

अगर आप कुछ बेहद ट्रेडिशनल और एक्सपेरीमेंटल करना चाहती हैं तो आपको माधुरी दीक्षित की यह तस्वीर देखनी चाहिए। इस तस्वरी में माधुरी दीक्षित ने ब्लू कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी है। इसे एथनिक लुक देने के लिए माधुरी ने साड़ी के उपर से अंगरखा स्टाइल श्रग पहना है।

आप इस तरह से किस भी साड़ी के साथ डिजाइनर अंगरखा श्रग पेयरअप करके पहन सकती हैं। यह आपको पार्टी लुक देगा।

The post करवा चौथ ब्लाउज़ डिज़ाइन: माधुरी दीक्षित के ये 5 ब्लाउज डिज़ाइन से आप भी ले सकते हैं आइडिया appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%a5-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%9c%e0%a4%bc-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8/

No comments:

Post a Comment