बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने फीफा का ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता है, जबकि महिलाओं की फॉरवर्ड मेगन रापिनो ने पुरस्कार जीता। फीफा पुरस्कारों की घोषणा मिलान के टेट्रो अल्ला स्काला में सोमवार रात आयोजित एक शानदार समारोह में की गई।
32 साल के मेसी छठी बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. बार्सिलोना को पिछले सीजन में ला लिगा चैम्पियन बनाने और चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचाने में मेसी का अहम योगदान रहा. इससे पहले अर्जेंटीना के मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 में यह पुरस्कार जीता था.
इस बार जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लिवरपूल के वर्जिल वैन डाइक इस अवॉर्ड से चूक गए. मेसी के प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने यह पुरस्कार पांच बार जीता है.
The post बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने हासिल किया फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ पुरस्कार appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/barcelona-star-striker-lionel-messi-wins-fifas-best-player-award/
 
No comments:
Post a Comment