अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने सोमवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल और जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर रिकॉर्ड छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर आफ द ईयर खिताब जीता। खिताब की दौड़ में इन दोनों के अलावा नीदरलैंड और लिवरपूल फुटबॉलर वर्जिल वान दिक भी थे। जिन्हें गत माह यूएफा प्लेयर अवार्ड से नवाजा गया था। मेसी इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं। पिछली बार क्रोएशिया के लुका मोदरिच यह पुरस्कार जीतकर मेसी और रोनाल्डो के पिछले दस साल से चले आ रहे वर्चस्व को तोड़ा था। पर इस बार वह शीर्ष तीन में जगह नहीं बना सके। रोनाल्डो ने पांच बार यह पुरस्कार जीता है। दिक ने पिछले महीने ही मेसी और रोनाल्डो को पछाड़कर यूएफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था। वह यह पुरस्कार पाने वाले पहले डिफेंडर बने थे। लिवरपूल ने मई में टॉटेनहम को हराकर यूरोपियन खिताब जीता था। लिवरपूल के बॉस जुर्गेन क्लॉप ने फीफा के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार जीता।
मेसी ने 2018-19 में 58 मैच में 54 गोल किए
मेसी के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने बार्सिलोना को ला-लीगा खिताब जिताया। वहीं चैम्पियंस लीग में भी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। 2018-19 के सीजन में मेसी ने देश और क्लब के लिए कुल 58 गेम्स खेले। इस दौरान उन्होंने 54 गोल दागे, जबकि रोनाल्डो ने इस दौरान 47 मैच खेले और 31 गोल किए। मेसी को गत माह यूएफा प्लेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। जुवेंटस फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी इस पुरस्कार की श्रेणी में शामिल किया गया था। वह सम्मान समारोह में शामिल नहीं हुए।
फीफा मेन्स टीम आफ द ईयर में मेसी-रोनाल्डो को जगह
फीफा फीफप्रो मेन्स टीम आफ द इयर में बार्सिलोना के मेसी, युवेंट्स के रोनाल्डो और पीएसजी के किलियन एमबाप्पे को फॉरवर्ड खिलाड़ियों के तौर पर जगह दी गई। इसके अलावा एलिसन को टीम का गोलकीपर बनाया गया। सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी रियाल मैड्रिड क्लब से रखे गए। 2018 का बैलन डी आर अवॉर्ड जीतने वाले रियाल मैड्रिड के लुका मॉड्रिक और एडेन हजार्ड को मिडफील्डर के तौर पर टीम में रखा गया है।
जर्गेन क्लॉप ने जीता बेस्ट मेन्स कोच का अवॉर्ड
लिवरपूल के मैनेजर जर्गेन क्लॉप को इस साल का मेन्स कोच अवॉर्ड दिया गया। लिवरपूल ने इसी साल उनकी कोचिंग में टोटेनहैम को हराकर चैम्पियंस लीग का खिताब जीता। उनके साथ मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेपर गार्डियोला और टॉटेनहैम के मॉरिसियो पोचेटिनो भी अवॉर्ड के लिए नामित थे। लेकिन टीम के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर क्लॉप को बेस्ट कोच चुना गया। अवॉर्ड लेने के बाद क्लॉप ने कहा कि 20, 10 या 5 साल पहले भी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि मैं यहां अवॉर्ड लेने के लिए खड़ा होऊंगा। मैं अपने क्लब को शुक्रिया कहना चाहूंगा। वहीं 32 वर्षीय मैसी और 28 साल के वान हालांकि इस वर्ष प्रतिष्ठित बैलन डी ओर अवार्ड की होड़ में सबसे आगे चल रहे हैं जिसकी घोषणा 2 दिसंबर को की जाएगी। वहीं बार्सिलोना स्टार मैसी चैंपियंस लीग के पिछले सत्र में 12 गोल के साथ शीर्ष स्कोरर रहे थे। हालांकि उनकी टीम को सेमीफाइनल में लीवरपूल ने हराकर बाहर कर दिया था। अर्जेंटीना के खिलाड़ी को उनके 36 गोलों के लिये यूरोपियन गोल्डन शू से भी नवाज़ा गया है। उन्होंने बार्सिलोना को ला लीगा खिताब जीतने और कोपा अमेरिका 2019 में अर्जेंटीना को कांस्य पदक जीतने में अपना अहम योगदान दिया है।
लिवरपूल के एलिसन को बेस्ट गोलकीपर अवॉर्ड
लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन ने फीफा बेस्ट गोलकीपर आफ द इयर अवॉर्ड मिला। उनके साथ मैनचेस्टर सिटी के एडरसन और बार्सिलोना के मार्क आंद्रे टर स्टेगेन भी अवॉर्ड के लिए नामित थे। एलिसन की चैम्पियंस लीग और ब्राजील को कोपा अमेरिका कप जिताने में अहम भूमिका रही थी। दूसरी तरफ लीड्स के मैनेजर मासेर्लो बिएस्ला को फेयर प्ले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
वॉन बेस्ट डिफेंडर
वहीं डिफेंडर की होड़ में मैसी से पिछड़ गये वान हालांकि इटली के मात्र दूसरे डिफेंडर बन गये हैं जिन्हें वर्ष 2006 में फाबियो कैनावारो के बाद फीफा ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़यिों की सूची में जगह दी थी। क्लॉप के मार्गदर्शन ने लिवरपूल ने टॉटेनहम को 2-0 से हराकर 15 साल बाद चैंपियंस लीग का खिताब जीता था। क्लॉप ने मैनचेस्टर सिटी के पेप गार्डियोला और टॉटेनहम के मौरिसियो को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता। लिवरपूल के एलिसन ने सिटी के एंडरसन और बार्सिलोना के मार्क आंद्रे टेर को पछाड़कर सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता।
मेगन को बेस्ट फीफा महिला फुटबॉलर का अवॉर्ड
महिला खिलाड़ियों में पहली बार फीफा ‘वूमेन फुटबॉलर आफ द ईयर’ का खिताब मेगन रपिनो ने जीता। बेस्ट महिला गोलकीपर का अवॉर्ड नीदरलैंड की खिलाड़ी वैन वीनेदाल को मिला है। अमेरिकी टीम की कोच जिल एलिस को ‘सर्वश्रेष्ठ महिला कोच’ का अवॉर्ड मिला। अमेरिकी महिला फुटबालर रैपीलोए ने हमवतन विश्वकप विजेता टीम की खिलाड़ी एलेक्स मोर्गन और इंग्लैंड की लुसी ब्रांज़ को हराकर यह सम्मान अपने नाम किया। 34 साल की रैपीनोए को महिला विश्वकप में सर्वाधिक गोल करने के लिये गोल्डन बूट और विश्वकप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए गोल्डन बॉल से भी नवाजा था।
The post रिकॉर्ड छठवीं बार बेस्ट फीफा फुटबॉलर आफ द ईयर मेसी appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/record-sixth-time-best-fifa-footballer-of-the-year-messi/
No comments:
Post a Comment