Wednesday, September 25, 2019

गूगल पिक्सेल 4 एक्स्ट्रा लार्ज स्मार्टफोन की रियल फोटो को देख आप भूल जायेंगे लाख रुपए के iPhone को

गूगल बहुत जल्द पिक्सल सीरीज़ के नए फोन पिक्सेल 4 और पिक्सेल 4 एक्स्ट्रा लार्ज लॉन्च करने वाली है। 15 अक्टूबर को ये फ़ोन लॉन्च होने वाली है लेकिन उससे पहले ही ये फ़ोन चर्चा में है। पिक्सेल 4 और पिक्सेल 4 एक्स्ट्रा लार्ज को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं और अब लॉन्च से पहले ही पिक्सेल 4 सीरीज़ स्मार्टफोन की रियल फोटोज़ भी इंटरनेट पर वायरल गई है हो।गूगल पिक्सेल 4 एक्स्ट्रा लार्ज की फोटोज़ को फ्रंट और बैक पैनल के साथ ही साईड पैनल की तस्वीर भी दिखाई गई है जिससे फोन की लुक और डिजाईन के साथ ही कई अहम फीचर्स की जानकारी का खुलासा हुआ है।

The post गूगल पिक्सेल 4 एक्स्ट्रा लार्ज स्मार्टफोन की रियल फोटो को देख आप भूल जायेंगे लाख रुपए के iPhone को appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/you-might-have-forgotten-the-real-photo-of-google-pixel-4-xl-smartphone/

No comments:

Post a Comment