Monday, October 28, 2019

दिवाली पर जमकर फूटे पटाखे, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 500 पार तो हापुड़ में 700 के करीब

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट (सर्वोच्च न्यायालय) द्वारा तय की गई समय सीमा (शाम 8-10 बजे तक) के बाद भी देर रात तक फोड़े गए पटाखों ने दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद प्रदूषण में भी भारी इजाफा किया है। दिल्ली के लोधी रोड इलाके में तो वायु गुणवत्ता का स्तर 500 को भी पार कर गया है, जिसे बेहट खतरनाक श्रेणी में माना जाता है।

जमकर फोड़े गए पटाखों के कारण दिवाली के अगले दिन सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते धुंध छाई हुई।] इसके कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (वायु गुणवत्ता सूचकांक) में भी भारी इजाफा हुआ है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली के कारण भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में स्मॉग के हालात पैदा हो गए हैं।]

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के साथ इससे सटे शहरों में प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता स्तर 300 के पार बना हुआ है और कहीं-कहीं तो यह 400 और 500 के बीच पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में हालात और बदतर हो सकते हैं, प्रदूषण के स्तर में लगातार इजाफा होगा। ताजा जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में प्रदूषण का स्तर 2.5 500 हो गया है और इसमें लगातार इजाफा होने के आसार हैं। इसके अलावा, मुधबन चौक, आनंद विहार, आश्रम, लक्ष्मीनगर, आइटमिओ पर प्रदूषण में भारी इजाफा हुआ।)

दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित नोएडा

दिवाली के अगले दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित नोएडा है। जहां दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार सुबह 306 रहा है तो नोएडा में यह 356 गया है। वहीं, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और बल्लबगढ़ में हालात कमोबेश खराब ही हैं।

सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोर्किंग एंड रिसर्च (सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) के अनुसार, दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट कोर्ट द्वारा तय की गई समय सीमा शाम 8-10 बजे के बाद भी जमकर पटाखे फोड़ चली गई। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली हो गई है। बताया जा रहा है कि पटाखे फोड़े जाने के कारण वातावरण में जहरीला धुंआ और जला भरा गया।

जानिए- एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में

वायु गुणवत्ता सूचकांक (वायु गुणवत्ता सूचकांक) के तहत 0-50 को अच्छा तो 51-100 को बदलने पर माना जाता है वहीं, 101-200 को मध्यम तो 300 को खराब माना जाता है। वहीं, 400 के बाद को बेहद खराब माना जाता है और 500 के पार को बेहद खराब माना जाता है।

वहीं, पूर्वी दिल्ली नगर निगम (पूर्वी दिल्ली नगर निगम) ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सड़कों पर और इसके किनारे लगे मैदानों पर पानी का छिड़काव भी किया।

गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर

ग्रेप लागू होने के बावजूद इस बार दीपावली पर वायु प्रदूषण की स्थिति नहीं सुधरकी। रविवार को दीपावली पूजन से पूर्व ही गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 दर्ज किया गया। वहीं, पीएम 2.5 और पीएम -10 सामान्य से चार गुना अधिक पहुंच गया है। अगर आज पटाखों पर अंकुश नहीं लगाया गया और दिल्ली-एनसीआर वालों ने जमकर पटाखे चलाए तो सोमवार की सुबह दमनी वाली वायु प्रदूषण का असर पूरे देश में दिखाई देगा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार प्रदूषण नियंत्रण स्क्वायड की ओर से सभी प्रयास अपनाए जा रहे हैं, लेकिन वायु प्रदूषण की स्थिति पर नियंत्रक नहीं किया गया है।

दिल्ली- NCR की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

The post दिवाली पर जमकर फूटे पटाखे, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 500 पार तो हापुड़ में 700 के करीब appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%ab%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%87/

No comments:

Post a Comment