Sunday, October 27, 2019

धनतेरस पर देशभर में कितना सोना बिका, जानिए

सोने की कीमत हालांकि इस साल धनतेरस पर पिछले वर्षों जैसी नहीं रही, फिर भी देशभर के सर्राफा बाजार में 30 टन से अधिक सोने की बिक्री हुई। बता दें कि भारत में धातुओं की खरीदारी के लिए धनतेरस को काफी शुभ-मुहूर्त माना जाता है और सुख-समृद्धि और आरोग्य के लिए लोग इस त्योहार पर लोग सोने-चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं। इंडिया बुलियन ऐंड जूलर्स असोसिएशन (आईबीजेए) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने धनतेरस पर सोने की बिक्री पर बताया कि इस साल सोने का भाव ऊंचा रहने के कारण पिछले साल के मुकाबले पीली धातु की खरीदारी करीब 25 फीसदी कम हुई।

मेहता के अनुसार, विगत वर्षों के धनतेरस पर भारत में करीब 40 टन सोने की खरीदारी होती थी, लेकिन इस साल सोने का दाम ऊंचा रहने और बाजार में तरलता की कमी के कारण करीब 30 टन सोने की दिवाली रही.

सुरेंद्र मेहता ने आगे कहा कि, ‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव इस साल तेज रहने और भारत में महंगी धातुओं पर आयात शुल्क बढ़ जाने के कारण घरेलू सर्राफा बाजार में दाम काफी ऊंचा हो गया है, जबकि लोगों के पास नकदी का अभाव है। इसलिए त्योहारी सीजन के आरंभ में सोने में मांग कमजोर देखी जा रही थी, लेकिन विगत तीन-चार दिनों में खरीदारी ने जिस प्रकार जोर पकड़ा है, उससे इस धनतेरस पर सोने की लिवाली तकरीबन 30 टन रही।’

The post धनतेरस पर देशभर में कितना सोना बिका, जानिए appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/%e0%a4%a7%e0%a4%a8%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a4%be/

No comments:

Post a Comment