Saturday, October 26, 2019

अगर आपकी आंखें हैं ब्राउन, तो इन कलर्स से निखारें इसकी खूबसूरती

मेकअप करते समय अगर आंखों पर अधिक फोकस किया जाए तो चेहरे का पूरा लुक ही बदल जाता है। आपको शायद पता न हो लेकिन अपनी आंखों की मदद से आप हर दिन एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। बस जरूरत है कि आप मेकअप को सही तरह से और अपनी आंखों को समझकर करें। जिस तरह दुनिया में हर इंसान अलग होता है, ठीक उसी तरह उसकी आईज भी अलग होती है। चाहे फिर वह आंखों की शेप की बात हो या आई कलर की। जब भी आप आईमेकअप करें तो पहले आंखों के साइज व कलर का ध्यान जरूर रखना चाहिए। मसलन, अगर आपकी आंखें छोटी है तो बहुत मोटा आईलाइनर आंखों पर अच्छा नहीं लगता और इससे आंखें और भी अधिक छोटी नजर आती हैं। ठीक उसी तरह आपको आईमेकअप करने से पहले अपनी आंखों के कलर पर भी फोकस करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको ब्राउन आईज का मेकअप करने के बारे में बताते हैं-

मैटालिक शेड्स

ब्राउन आईज की खास बात यह होती है कि उनके उपर कोई भी कलर काफी अच्छा लगता है। आप किसी भी तरह का शेड उसे दे सकती हैं। लेकिन अगर आप किसी फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं या फिर अपनी आंखों को एकदम डिफरेंट और बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो मैटालिक शेड्स जैसे ब्राउन, गोल्ड, ब्रॉन्ज़ यहां तक कि पिंक को भी चुन सकती हैं। इस तरह के शेड्स आपकी आंखों पर अधिक फोकस करके उन्हें और भी अधिक ब्यूटीफुल बनाते हैं।

व्हाइट आई पेंसिल

अगर आपकी आंखें ब्राउन है तो आपकी मेकअप किट में व्हाइट आई पेंसिल जरूर होनी चाहिए। यह आपकी आंखों को और भी अधिक अट्रैक्टिव बनाती है। खासतौर से अगर मैटालिक शेड्स के साथ अगर व्हाइट लाइनर का इस्तेमाल किया जाए तो आंखों की खूबसूरती निखरकर सामने आती है। साथ ही इससे आपकी आंखें बड़़ी नजर आती हैं।

कंसीलर का इस्तेमाल

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं तो मेकअप करते समय कंसीलर का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आंखों के नीचे काले घेरे विजिबल होंगे तो सारा आईमेकअप भी दब जाएगा। वैसे अगर आप कंसीलर करते समय एक शेड लाइट लेती हैं तो इससे आप कंसील करने के साथ-साथ अपने अंडर आई एरिया को आसानी से हाईलाइट भी कर सकती हैं। इसके बाद आपको अलग से हाईलाइटिंग करने की जरूरत नहीं होगी।

अगर रहना हो नेचुरल

ऐसी बहुत सी लड़कियां होती हैं, जिन्हें बहुत अधिक आईमेकअप करना अच्छा नहीं लगता या फिर उन्हें ब्राइट कलर्स व हैवी आईमेकअप से अपना चेहरा अजीब लगने लगता है। अगर आप अपनी आंखों को बहुत अधिक कलर नहीं देना चाहती तो न्यूट्रल कलर्स जैसे पीच, ब्राउन आदि से भी आईमेकअप कर सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप बिल्कुल सिंपल रहना पसंद करती हैं तो आप बस आईलाइनर में ऐसे शेड्स अपनी आंखों पर लगाएं जो उसे हाईलाइट करते हों।

The post अगर आपकी आंखें हैं ब्राउन, तो इन कलर्स से निखारें इसकी खूबसूरती appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-have-brown-eyes-enhance-your-beauty-with-colors/

No comments:

Post a Comment