Friday, March 27, 2020

चैत्र नवरात्रि 2020: मां चंद्रघंटा देती है भक्तों को सौम्यता का आशीर्वाद

चैत्र नवरात्रि का आज तीसरा दिन हैं नव दुर्गा के तीसरे स्वरूप यानी मां चंद्रघंटा की पूजा होती हैं मां चंद्रघंटा का रूप बहुत ही सौम्य हैं देवी की आराधना से साधक में निर्भयता के साथ सौम्यता और विनम्रता का विकास होता हैं देवी की कृपा से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं मां भक्तों की आसुरी शक्तियों से रक्षा करती हैं देवी की साधना से मुख, नेत्र और संपूर्ण काया का विकास होता हैं मां की पूजा से अहंकार का नाश हो जाता हैं।

देवी मां चंद्रघंटा का स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी हैं मां को सुगंध प्रिय हैं मां के मस्तक पर घंटे के आकार का आधा चंद्र हैं इसलिए मां को चंद्रघंटा कहा जाता हैं मां की कृपा से साधक को अलौकिक वस्तुओं के दर्शन होते हैं मां की कृपा से दिव्य सुगंधियों का अनुभव होता हैं

कई तरह की ध्वनियां सुनाई देने लगती हैं इन क्षणों में साधक को बहुत सावधान रहना चाहिए। मां चंद्रघंटा की आराधना से सिंदूर लगाने की परंपरा हैं मां को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं को भूरे रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए मां चंद्रघंटा को दूध या खीर का भोग भी लगाया जा सकता हैं

माता रानी को शहद का भोग भी लगाया जा सकता हैं। मन, वचन और कर्म के साथ शुद्ध होकर मां चंद्रघंटा के शरणागत होकर उनकी पूजा करनी चाहिए। देवी मां के आशीर्वाद से सौभाग्य, शांति और वैभव की प्राप्ति होती हैं। मां चंद्रघंटा की पूजा करने से भक्तों में साहस, शक्ति और पराक्रम की वृद्धि होती हैं।

The post चैत्र नवरात्रि 2020: मां चंद्रघंटा देती है भक्तों को सौम्यता का आशीर्वाद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/chaitra-navratri-2020-mother-chandraghanta-blesses-the-devotees-with-gentleness/

No comments:

Post a Comment