Tuesday, March 31, 2020

बेकार पड़ी चीजों से बच्चों को सिखाएं विंड चाइम बनाना

आज कोरोना के प्रकोप कारण सारी दुनिया घर बैठने पर मजबूर हो गई हैं। इस सिचुएशन में पेरेंट्स का बच्चों को घर पर बैठाना काफी चुनौतीपूर्ण काम हैं। ऐसे में उनका दिल लगाने के लिए आप उन्हें घर पर पड़ी बेकार चीजों से कुछ बनाना सिखा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर आसानी से विंड चाइम बनाने का तरीका…

आवश्यक सामग्री

प्लास्टिक कप- 1
डोरी या धागा- 5 फुट
मोती- 50 (अलग-अलग रंगों के)
घंटी- 5
कैंची- 1

विधि

. सबसे पहले कप के चारों तरफ से छेद करें। . डोरी को कैंची की मदद से समान भागों में काट लें।
. अब सभी होल से डोरी को निकालकर ऊपर से गांठ बांध लें।
. सभी डोरियों से 2-2 इंच की दूरी पर 1-1 मोती डालकर गांठ बांध लें।
. सभी धागों पर 1-1 घंटी बांधने।
. अब कप के ऊपर की ओर से सभी डोरियों को एकसाथ पकड़ कर गांठ बांध लें।
. इसके साथ ही ऊपर एक घंटी बांधे।

आपकी विंड चाइम बनकर तैयार हैं। इसे घर की किसी खुली और हवादार जगह पर लटकाएं। इसके साथ ही प्रकृति के मधुर संगीत सुनने का मजा उठाएं।

The post बेकार पड़ी चीजों से बच्चों को सिखाएं विंड चाइम बनाना appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/teach-children-to-make-wind-chime-with-idle-things/

No comments:

Post a Comment