Tuesday, March 31, 2020

निजामुद्दीन कोरोना मामलों के लाइव अपडेट्स: तब्लीगी मरकज से निकाले गए लोगों का करवाया जा रहा है मेडिकल एसोसिएशन

दक्षिण दिल्ली के इलाके हजरत निजामुद्दीन स्थिति तब्लीगी मरकज में ठहरे लोगों को बसों के जरिये दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच के लिए जाया जा रहा है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जिस तरह से ये इतनी बड़ी संख्या में एक साथ रह रहे थे, ऐसे में इन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका ज्यादा है।

निजामुद्दीन कोरोना मामलों के लाइव अपडेट्स:

  • निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में रुके लोगों के संपर्क में आने वालों की तलाश भी तेज हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन में मौजूद तस्वीरों और वीडियों के जरिये इन लोगों की पहचान करने की कवायद तेज कर दी है।
  • साथ ही पूरे इलाके में चल रही गतिविधियों की निगरानी ड्रोन के जरिये की जा रही है।
  • इससे सोमवार को पूरी रात चले ऑपरेशन के बाद मंगलवार को दिनभर मरकज में ठहरे लोगों को क्वारंटाइन करने, अस्पताल में भर्ती कराने का सिलसिला चलता रहा।
  • इसी के साथ दिल्ली पुलिस के साथ जिला प्रशासन और दिल्ली सरकार के और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने भी यहां पर डेरा डाल दिया है।
  • इससे पहले सोमवार पूरी रात व मंगलवार को पूरा दिन यहां से लोगों को डीटीसी बसों में भर-भरकर विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया गया। इस बीच जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए उन्हें क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचाया गया।
  • पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने पूरी राहत मेहनत करके मरकज में बचे हुए करीब एक हजार लोगों को निकाला।
  • तब्लीगी मरकज में आए 24 के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है।
  • पुलिस ने मरकज में कार्यक्रम के दौरान बनाई गई वीडियो क्लिपों को भी जमातियों के मोबाइल से हासिल किया है। इनसे उन लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है जो लोग लॉकडाउन से पहले यहां से जा चुके थे।
  • बताया जा रहा है कि तब्लीगी मरकद जमात में शामिल होने एक जनवरी से अब तक 2100 विदेशी सदस्य भारत आए थे। इसी के साथ वह भारत के विभिन्न राज्यों हुई गतिविधियों में भी शामिल हुए।
  • वहीं, गृह मंत्रालय ने जमात में शामिल होने आने वाले विदेशियों को अब टूरिस्ट वीजा नहीं जारी करने का फैसला भी किया है।
  • मरकज में शामिल होने आए विदेशियों, जिसमें ज्यादातर धर्म उपदेशक हैं, उनके खिलाफ वीजा नियमों का उल्लंघन का केस भी चल सकता है। ये सभी टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आए थे। जबकि धर्म का प्रचार करना वीजा नियमों का उल्लंघन है।

The post निजामुद्दीन कोरोना मामलों के लाइव अपडेट्स: तब्लीगी मरकज से निकाले गए लोगों का करवाया जा रहा है मेडिकल एसोसिएशन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/live-updates-of-nizamuddin-corona-cases-people-expelled-from-tabligi-markaz-medical-association/

No comments:

Post a Comment