Friday, March 27, 2020

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 870 के पार, 19 की मौत

देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 873 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और इसके 873 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 826 भारतीय तथा 47 विदेशी हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि 79 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं।

कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में पांच, गुजरात में तीन, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

 

The post देश में कोरोना मरीजों की संख्या 870 के पार, 19 की मौत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/number-of-corona-patients-in-the-country-crosses-870-19-dead/

No comments:

Post a Comment