Saturday, March 28, 2020

नवरात्रि दिनों में लगाएं यह पौधा, भूलकर भी न करें ये काम

नवरात्रि के शुभ दिनों में मां को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत व पूजा पाठ करते है, ताकि घर में सुख शांति बनी रहे। मगर, इसके साथ-साथ कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी है। चलिए आपको बताते हैं कि इन दिनों में कौन से काम करना शुभ माना जाता है और किन कामों को करने से बचना चाहिए…

मनी प्लांट लगाना है शुभ

नवरात्रि के दिनों में अपने घर में मनी प्लांट लगाना बहुत शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इसे उत्तर दिशा में ग्रीन बोतल में लगाने से घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होती।

ये पौधे लगाना भी है शुभ

गुड़हल (चाइना रोज), दक्षिण दिशा में अपराजिता प्लांट, उत्तर-पूर्व दिशा में गेंदे के फूल (मैरीगोल्ड) लगाएं। साथ ही देवी के प्रिया लता अमर बेल दक्षिण ईस्ट दिशा में लगाएं। आप उत्तर-पश्चिमी दिशा में चमेली के फूल (मोंगरे) या रातरानी का पेड़ भी लगा सकती हैं।

फिश पोंड रखें

अपने घर में फिश पोंड (एक्वेरियम) रखें। यह घर को शुभ फल देता है। इससे घर का सारी नकारात्मक ऊर्जा निकल जाएगी।

साफ-सफाई का खास-ख्याल

कोई भी पर्व साफ-सफाई से संबंधित होती है इसलिए पूरे घर की अच्छी तरह सफाई करें। साथ ही उत्तर दिशा में वॉटर पॉट रखें। आप चाहें तो आर्टिफिशियल या फ्रेश फूल भी रख सकती हैं।

अगर व्रत रखा है तो नियमों का पालन करें पालन…

-सुबह जल्दी उठकर साफ कपड़े पहनें और मां की आराधना करें। साथ ही दुर्गा मां को दूध और फल का भोग लगाएं।
-दिन में दो बार सुबह-शाम मां की ज्योत जलाएं। दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करना ना भूलें।
-नवरात्र के नौवें दिन कंजक पूजन किया जाता है लेकिन कोरोना के कारण आप कन्याओं को घर में नहीं बुला सकते। ऐसे में घर में प्रसाद बनाकर मां को भोग लगाएं। जब कर्फ्यू हट जाए तो कन्याओं को भोजन करवाएं।

नवरात्र में भूलकर भी ना करें ये काम…

. घर में गंदगी फैलाकर ना रखें। इसके अलावा दिन के समय ना सोएं।
. इन दिनों कालें रंग के कपड़े और चमड़े से बनी वस्तुओं का उपयोग ना करें।
. इस दौरान प्याज, लहसुन और नॉन वेज का सेवन न करें।
. नवरात्र के दिनों में दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटाने चाहिए।
. नाखून काटने से भी परहेज करना जरूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होने व्रत रखा है।
. गुस्सा ना करें और मन को शांत रखें।

महिलाएं रखें इस बात का ख्याल
महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पूजन नहीं करना चाहिए। इन दिनों के पूजन वर्जित माना जाता है।

The post नवरात्रि दिनों में लगाएं यह पौधा, भूलकर भी न करें ये काम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/plant-this-plant-during-navratri-days-do-not-forget-this-work/

No comments:

Post a Comment