Sunday, March 29, 2020

बैंकों में आज से होगा सामान्य कामकाज

देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच सोमवार से सभी बैंकों का कामकाज सामान्य हो जाएगा. महीने के अंतिम दिन चल रहे हैं और यह समय ज्यादातर लोगों की सैलरी और पेंशन आने का होता है. ऐसे में बैंकों की शाखाओं पर दबाव बढ़ने के आसार के थे. इसलिए सरकार ने बैंकों में कामकाज को सामान्य बनाने के लिए एक अडवाइजरी जारी की है.

वित्त सेवा विभाग (DFS) ने बैंकों से कहा है कि वे अपने सभी माध्यमों को चालू रखें और लॉकडाउन के दौरान भी सभी ब्रांचों में नियमित कामकाज की व्यवस्था बनाएं. बैंक खुलने के इस निर्देश से अब लोगों को अपने वित्तीय लेन-देन में किसी तरह की समस्याओं से नहीं जूझना होगा. हालांकि लॉकडाउन के दौरान बैंकों की शाखाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी.

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशल सर्विसेज (DFS) ने अपनी इस अडवाइजरी में इस बात का भी खास ख्याल रखा है कि ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को भी बैंकिंग सेवा का पूरा लाभ मिल सके. भारत सरकार ने कोरोना वायरस से उपजी चुनौतियों से निपटने के लिए निम्न आय वर्ग के लोगों की मदद के लिए 1.7 लाख करोड़ का सहायता पैकेज देने का ऐलान किया था. मदद का यह पैसा तुरंत ही इन लोगों के बैंक खातों में आना शुरू हो जाएगा. ऐसे में बैंक खुलने से ये लोग अपने पैसे का सही वक्त पर इस्तेमाल कर पाएंगे.

इस अडवाइजरी में बैंकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं लॉकडाउन के दौरान वे अपनी शाखाओं में सीमित स्टाफ को ही कामकाज के लिए बुलाएं और उनके लिए इन हालात में जरूरी न्यूनतम आवश्यक सेवाओं का भी प्रबंध किया जाए. इस दौरान बैंकिंग की जरूरी सेवाएं जैसे- कैश जमा करना और निकालना, चेक क्लियरिंग, सरकारी लेन-देन और एटीएम सेवाएं आदि जारी रहेंगी.

देश भर में पिछले सप्ताह शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान बैंकों ने अपने कामकाज सीमित कर दिए थे. इस दौरान शहरी और सेमी अर्बन जगहों पर बैंक 5 किलोमीटर के दायरे में अपनी एक-एक शाखाएं खोल रहे थे, जबकि ग्रामीण इलाकों में वे एक दिन छोड़कर शाखाएं खोल रहे थे.

The post बैंकों में आज से होगा सामान्य कामकाज appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/normal-functioning-will-be-done-in-banks-from-today/

No comments:

Post a Comment