Tuesday, March 31, 2020

लॉकडाउन में हाथों के साथ धोए अपना चे​हरा, त्वचा के निखार में होगी काफी बढ़ोत्तरी

आज के समय में अधिकत्तर महिलाएं अपने चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए मेकअप के साथ फेशियल और फेस क्‍लींजर का इस्‍तेमाल करती है।लेकिन इस समय जहां लॉकडाउन के कारण सारे बाजार और ब्यूटी पार्लर बंद है ऐसे में कई बार महिलाएं ऐसी क्रीम और प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर लेती है जिससे कि त्‍वचा में जलन पैदा हो जाती है और चेहरे पर दाग धब्बों की समस्या दिखाई देती है।इसके कारण चेहरे की पोर्स बंद हो सकते है और मुंहासे और झाइयों की समस्‍या भी दिखाई देने लगती है।

आप इसस समस्या को दूर करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती है जो आपके चेहरे की त्वचा से गंदगी और ऑयल को हटाने में मदद करता है, लेकिन गलत क्लींजर का इस्तेमाल आपकी त्वचा की परेशानी को और बढ़ा सकता है।

ऐेसे आप आप यदि अपने चेहरे का साफ पानी से लगातार धोए, तो आपके चेहरे की त्वचा की सभी समस्याएं अपने आप दूर हो सकती है।साफ पानी त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने में भी मदद करता है और इसे ड्राई व बेजान होने से भी बचाता है।आप अपने चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोए।

इससे चेहरे की त्वचा में अधिक सीबम उत्पादन होता है जो डेड स्किन सेल्स को ठीक कर त्वचा को पोषण देने में मदद करता है।आप अपने चेहरे के बंद पोर्स को खोलने के लिए गर्म पानी की भाप का भी इस्तेमाल कर सकती है।

इसके अलावा जब भी आप कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को धोए,तो उस समय आप अपने चेहरे को भी धोए। जिससे कि आपके चेहरे की त्वचा में प्राकृतिक नमी बनी रहेंगी और आपका निखार भी बढेगा।

The post लॉकडाउन में हाथों के साथ धोए अपना चे​हरा, त्वचा के निखार में होगी काफी बढ़ोत्तरी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/wash-your-face-with-hands-in-lockdown-skin-will-improve-significantly/

No comments:

Post a Comment