Saturday, March 28, 2020

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कही यह बड़ी बात

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बोला कि कोविड-19 महामारी के खतरे के बावजूद बआल इंग्लैंड चैंपियनशिप आयोजित करवाने के निर्णय को लेकर कुछ खिलाड़ियों का उनकी नीयत पर सवाल उठाना निराशाजनक है.

बीडब्ल्यूएफ का कोविड-19 के बावजूद इस सुपर 1000 टूर्नामेंट का आयोजन करना कुछ खिलाड़ियों को नागवार गुजरा व उन्होंने दुनिया बैडमिंटन संस्था की कड़ी आलोचना की थी.

इनमें भारतीय शटलर साइना नेहवाल भी थी. खिलाड़ियों ने बीडब्ल्यूएफ की इस खतरनाक बीमारी से हल्के से लेने व टूर्नामेंट जारी रखकर उनकी जान खतरे में डालने के लिए आलोचना की थी. बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थामस लुंड ने एक खुले लेटर में बोला कि आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का आयोजन करने का निर्णय उस समय मिली सलाह के आधार पर किया गया.

उन्होंने लिखा कि यह निराशाजनक है कि बैडमिंटन समुदाय के कुछ सदस्यों ने संकट के इस समय में बीडब्ल्यूएफ की नीयत को लेकर अटकल लगाई. हमारी हमेशा पहली चिंता भागीदारों का स्वास्थ्य व सुरक्षा रही है.

The post विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कही यह बड़ी बात appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/world-badminton-federation-said-this-big-thing/

No comments:

Post a Comment