Saturday, March 28, 2020

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर फंसे लोगों की व्यवस्था करे सरकार : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर अपने घरों के लिए निकले लोगों की भारी भीड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से तत्काल उनके वास्ते उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है। श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया और कहा कोरोना वायरस रोकने के सरकार के 21 दिन के लॉकडाउन से लोगों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है और हजारों गरीब पैदल और भूखे छोटे-छोटे बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश में अपने घरों को निकल रहे हैं। सरकार को उन लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के बॉर्डर पर त्रासद स्थिति पैदा हो चुकी है। हजारों की संख्या में लोग पैदल अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं। कोई साधन नहीं, भोजन नहीं।

  • कोरोना वायरस का आतंक, बेरोजगारी और भूख का भय इनके पैरों को घर गाँव की ओर धकेल रहा है।
  • श्रीमती वाड्रा ने कहा, ‘मैं सरकार से प्रार्थना करती हूँ, कृपया इनकी मदद कीजिए।

The post दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर फंसे लोगों की व्यवस्था करे सरकार : प्रियंका appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/government-should-arrange-people-trapped-on-delhi-up-border-priyanka/

No comments:

Post a Comment