Sunday, March 29, 2020

बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा की तस्वीर की शेयर, कही यह बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देशभर में जारी कोरोनावायरस खतरों को बीच लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है इसके लिए उसने भारतीय भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का उदाहरण दिया है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर चेतेश्वर पुजारा का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उसने लिखा है, चेतेश्वर पुजारा परिवार की तरह आप भी अपने अपने घरों में ही रहें.

भारतीय भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इससे पहले कहा था कि लॉकडाउन के दौरान उनका आधा समय तो बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है. कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है इस दौरान पुजारा सहित सभी क्रिकेटर अपने अपने तरीके से घर पर वक्त बिता रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने कहा था , मेरे लिए यह बदलाव स्वागत योग्य है. मैं इन दिनों खुद के साथ समय बिता रहा हूं. जब भी मैं अकेला होता हूं तो किताब पढ़ने टीवी देखना पसंद करता हूं. उन्होंने कहा, मेरे पास एक बेटी है जो हमेशा ही खेलने के लिए काफी उत्साह से भरी रहती है. मेरा अधिकतर समय तो बेटी की देखभाल में ही गुजर जाता है. मैं रोज के काम में पत्नी का हाथ भी बटा रहा हूं. चेतेश्वर पुजारा ने सभी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की कहा कि उन्हें किसी से भी हाथ नहीं मिलाना चाहिए.

The post बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा की तस्वीर की शेयर, कही यह बड़ी बात appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/bcci-shares-cheteshwar-pujaras-picture-said-this-big-thing/

No comments:

Post a Comment