दीपावली पर दिल्ली मेट्रो की अंतिम सेवा अपने निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही बंद हो जाएगी। ऐसे में एयरपोर्ट लाइन सहित सभी रूट पर आखिरी टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे अंतिम मेट्रो ट्रेन रवाना होगी। हालांकि दिनभर मेट्रो सेवाएं समान्य रहेंगी।
मेट्रो प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि दीपावली के दिन 27 अक्टूबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के शहीद स्थल- नया बस अडडा, रिठाला, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, द्वारका सेक्टर -21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, कश्मीरी गेट, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क, शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन, जनकपुरी (डब्ल्यू), नई दिल्ली और द्वारका से -21 मेट्रो स्टेशन) सहित सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा रात्रि 10 बजे शुरू होगी।
हालांकि दीपावली पर आम दिनों की तरह सभी लाइनों पर सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 4:45 बजे से मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी।
उल्लेखनीय है कि सामान्य दिनों में मेट्रो की अंतिम सेवा रात्रि 11 बजे टर्मिनल स्टेशनों से रवाना होती है।
The post एक घंटा पहले बंद होगी दिल्ली मेट्रो सेवा, आखिरी ट्रेन रात 10 बजे appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/delhi-metro-service-will-stop-one-hour-before-last-train-at-10-pm/
No comments:
Post a Comment