Thursday, October 3, 2019

फिलीपींस के कोराेन रीफ की सात झीलें हैं खास, 200 तरह के पक्षी व 600 तरह की तितलियां हैं यहां

यह फोटो फिलीपींस के पालावान द्वीप समूह के कोरोन रीफ की है. यह द्वीप दक्षिणी चीन सागर व सुलु सागर के बीच है. यह 450 किलोमीटर लंबा और 50 किलोमीटर चौड़ा है. उत्तरी पालावान के कोरोन रीफ में चूना पत्थर की ऊंची-नीची चट्‌टानों से घिरी सात झीलें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. यहां पर खास तरह की बांका नाव चलती है, जिनके दोनों ओर बांस का ढांचा लगा होता है. यह इलाका फोर्ब्स की दुनिया की 10 सबसे सुंदर स्कूबा डायविंग साइट की सूची में शामिल है. यहां पर 200 से अधिक प्रकार के पक्षियों और 600 प्रकार की तितलियों की प्रजातियां पाई जाती हैं.

The post फिलीपींस के कोराेन रीफ की सात झीलें हैं खास, 200 तरह के पक्षी व 600 तरह की तितलियां हैं यहां appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-countries-including-france-celebrated-the-150th-birth-anniversary-of-mahatma-gandhi-2/

No comments:

Post a Comment