Friday, October 4, 2019

गूगल होम मिनी स्मार्ट स्पीकर ऑन डिजिट, अब कीमत 2,299 रुपये

गूगल का स्मार्ट स्पीकर गूगल होम मिनी फेस्टिव सीजन में सस्ता मिल रहा है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में आपको 2,299 रुपये में खरीद स कते हैं। ये सेल 29 सितंबर से शुरू हुई है और 4 अक्टूबर तक चलेगी। गूगल होम मिनी की मूल कीमत 4,999 रुपये है।

हाल ही में गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान कंपनी ने गूगल असिस्टेंट के हिंदी फीचर्स के बारे में बताया है। यानी गूगल होम मिनी से भी आप हिंदी में ही बातचीत कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप गूगल होम मिनी से पूछ सकते हैं कि आप क्या कर सकते हैं, या फिर गाना सुनाने को कह सकते हैं।

फेस्टिव सीजन के तहत गूगल लिमिटेड संस्करण कलर वाला गूगल होम मिनी पेश किया गया है जो कोरल कलर का है। इसे भी आप फ्लिपकार्ट से बिग बिलियन डेज सेल के दौरान खरीद सकते हैं। गूगल होम मिनी एक स्मार्ट स्पीकर है और इसमें गूगल सहायक दिया गया है।

फेस्टिव ऑफर के तहत गूगल होम मिनी के साथ Syska एलईडी स्मार्ट बल्ब भी ले सकते हैं। इन दोनों को मिला आपको 2,399 रुपये देने होंगे।

गूगल होम मिनी को यूज करने के लिए आपको इंटरनेट और एक सॉकेट जरूरत होगी. इसे प्लग करके आपको इंटरनेट कनेक्ट करना होगा. इसे मोबाइल में गूगल होम ऐप के जरिए फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. अगर आप अपने घर में स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स यूज कर सकते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन होगा. क्योंकि आप इससे iOT बेस्ड स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स कनेक्ट कर सकते हैं.

गूगल होम मिनी से आप स्मार्ट लाइट और फैन्स भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे अलार्म के तौर पर भी यूज कर सकते हैं. गूगल Assistant को आप कमांड्स दे कर सवाल पूछ सकते हैं.

The post गूगल होम मिनी स्मार्ट स्पीकर ऑन डिजिट, अब कीमत 2,299 रुपये appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/google-home-mini-smart-speaker-on-digit-now-price-rs-2299/

No comments:

Post a Comment