Wednesday, October 2, 2019

खुशखबरी! तेजस ट्रेन यात्रियों को आईआरसीटीसी ₹ 25 लाख का मुफ्त बीमा देगा

तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन तेजस ट्रेन यात्रियों को बीमा सुविधा देगा. यात्रियों का 25 लाख रुपये का यात्रा बीमा  होगा. बता दें कि 4 अक्टूबर को लखनऊ से दिल्ली के लिए पहली तेजस ट्रेन चलेगी.

चोरी या डकैती पर सामान का 1 लाख रुपये का बीमा
ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को आकर्षित और टिकट बुक करने के लिए IRCTC तेजस एक्सप्रेस प्रत्येक यात्रियों को 25 लाख रुपये का यात्रा बीमा मुफ्त में देगा. यात्रा बीमा में यात्रा के दौरान चोरी या डकैती पर सामान पर 1 लाख रुपये का कवर मिलेगा.

ट्रेन हुई लेट तो मिलेगा मुआवजा इसके अलावा, तेजस एक्सप्रेस के लेट होने की स्थिति में पैसेंजर्स को पार्शियल रिफंड यानी आंशिक रिफंड किया जाएगा. अगर ट्रेन 1 घंटे से थोड़ी ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपये और दो घंटों से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपये का रिफंड दिया जाएगा.

रिफंड इनेबल करने के लिए IRCTC e-wallet या फिर अगली ट्रेन टिकट की बुकिंग पर छूट देने के ऑप्शन पर काम कर रहा है. बता दें कि तेजस को भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन कहा जा रहा है, क्योंकि इसका ऑपरेशन पूरी तरह से इंडियन रेलवे की केटरिंग और टूरिज़्म यूनिट IRCTC देख रही है. अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो सरकार इंडियन रेलवे नेटवर्क में प्राइवेट ऑपरेटर्स को मौका दे सकती है.

ये है ट्रेन का शेड्यूल?
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस, जिसका ट्रेन नंबर 82501 है, वो लखनऊ NE स्टेशन से हर सुबह (मंगलवार को नहीं चलेगी) 6:10 बजे नई दिल्ली के लिए निकलेगी. इसका दिल्ली पहुंचने का वक्त 12:25 PM है. उसी दिन दिल्ली से 82502 नंबर की तेजस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:35 बजे निकलेगी, जो रात के 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

 

मिलेंगी ये VIP सुविधाएं
तेजस एक्सप्रेस में पहली बार VIP सुविधाएं मिलेंगी. इस VIP ट्रेन से चलने वाले अब होटल बुकिंग (Hotel Booking), टैक्‍सी और बैगेज पिकअप एंड ड्रॉप का फायदा उठा सकेंगे. सीनियर सिटिजन्स और यात्रियों का सामान घर से लेकर बोगी तक पहुंचाने की सुविधा दी जाएगी.वहीं, गंतव्य स्टेशन पहुंचने पर सामान की डिलीवरी की सुविधा भी होगी. किसी रिश्तेदार के घर जाते समय अगर मिठाई चाहिए तो वह भी आपको सीट पर मिलेगी. आपको बता दें कि इसके लिए वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करते समय सुविधा का चयन करना होगा. इसके लिए आइआरसीटीसी चार्ज वसूलेगा.

इतना होगा किराया
लखनऊ से नई दिल्ली (lucknow-delhi) की टिकट की कीमत एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपये होगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयर कार का टिकट 1280 रुपये का होगा जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2450 रुपये खर्च करने होंगे. लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयर कार का टिकट 320 रुपये का होगा. जबकि लखनऊ से गाजियाबाद का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2310 रुपये होगा. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से कानपुर के बीच एसी चेयर कार का भाड़ा 1,155 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,155 रुपये होगा.

The post खुशखबरी! तेजस ट्रेन यात्रियों को आईआरसीटीसी ₹ 25 लाख का मुफ्त बीमा देगा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/good-news-irctc-will-provide-free-insurance-of-%e2%82%b9-25-lakh-to-tejas-train-passengers/

No comments:

Post a Comment