Thursday, October 3, 2019

50 किलो सोने से बनी है मां दुर्गा की यह खास प्रतिमा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

नवरात्रि के दौरान देश भर में मां दुर्गा की तरह-तरह मूर्तियां देखने को मिलती हैं. खासकर कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. अपने सबसे बड़े त्योहार को यहां के लोग पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाते हैं. ऐसे में यहां इन दिनों मां दुर्गा की एक प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, क्योंकि यह दुर्गा प्रतिमा 50 किलो सोने से बनकर तैयार हुई है और इसकी कीमत 20 करोड़ है. देवी मां की इस प्रतिमा को 250 श्रमिकों ने 3 महीने में पूरा किया है.

देवी दुर्गा की यह प्रतिमा कोलकाता के संतोष मित्र चौक में स्थापित की गई है. देवी दुर्गा की इस मूर्ति में सिर्फ देवी दुर्गा ही नहीं बल्कि उनके शेर और महिषासुर को भी सोने से मढ़वाया गया है. सोने की प्लेट से देवी दुर्गा की इस प्रतिमा को तैयार किया गया है.

देवी दुर्गा की इस प्रतिमा को बनाने में 50 किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इनके साथ स्थापित अन्य मूर्तियों लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश, कार्तिकेय की प्रतिमा को मिट्टी से तैयार किया गया है.

समिति के सचिव सजल घोष का कहना है कि यह पूरे बंगाल के सभी सुनारों को श्रद्धांजलि है. मशीनों ने सुनार के कामों को छीन लिया है, लेकिन मशीन ऐसा नहीं कर सकती जो सुनार कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पहली बार, समिति इस तरह का एक अनूठा विचार लेकर आई है. इससे पहले हमने मां दुर्गा के लिए सोने की साड़ी का इस्तेमाल किया था. इन मूर्ति को बंगाल के स्थानीय कलाकारों के हाथों से तैयार किया गया है.

वहीं मूर्ति स्थापित करने वाली समिति का दावा है कि यह देश की अब तक की सबसे मंहगी दुर्गा प्रतिमा है. संतोष मित्र स्कवायर पर स्थापित इस मूर्ति की ऊंचाई 13 फीट है और इसकी सुरक्षा में भारी सुरक्षा बल की तैनाती भी की गई है. सोने से जड़ी होने के चलते यहां हर तरफ से नजर रखी जा रही है.

The post 50 किलो सोने से बनी है मां दुर्गा की यह खास प्रतिमा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-special-statue-of-maa-durga-made-of-50-kg-gold-will-be-surprised-to-know-the-price/

No comments:

Post a Comment