Wednesday, October 23, 2019

जल्द ही भारत आने वाले समय में मोटोरोला 75 इंच 4K एलईडी स्मार्ट टीवी है

मोटोरोला ने भी स्मार्ट टीवी सेगमेंट की शुरुआत मोटोरोला स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने दी है। इन 32 इंच से लेकर 65 इंच के टीवी को कंपनी ने पिछले महीने ही लॉन्च किया है। कंपनी ने नए टीवी की कीमत 13,999 रुपये रखी है। वहीँ अब नया Motorola 75-इंच 4K LED स्मार्ट टीवी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। अपकमिंग मोटोरोला टीवी को मेमोरी गमप के साथ गेमिंग के लिए लॉन्च किया जाएगा। 75 इंच के मोटोरोला टीवी को अब फ्लिपकार्ट पर कीमत और स्पेक्स के साथ लाइव किया जा रहा है।

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार मोटोरोला का यह लेटेस्ट टीवी (75SAUHDM) 75-इंच 4K IPS पैनल के साथ 3840 x 2160 पिक्सेल में आता है। इसके साथ ही यह डॉल्बी विजन + एचडीआर 10, 450 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 178-डिग्री व्यू एंगल, और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। टीवी में 1GHz CA53 क्वाड-कोर CPU, Mali450 Quad-Core GPU 2.25GB RAM के साथ होगा। इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज होगी।

ऑड के लिए टीवी में ड्यूल बॉटम-फायरिंग स्पीकर्स 30W के साथ दिया गया है। इसके साथ ही यह डॉल्बी ऑडियो, DTS TruSurround और साउंड मोड स्टैंडर्ड, म्यूजिक, स्पोर्ट और मूवी के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में आपको 3 x एचडीएमआई पोर्ट, 2 एक्स यूएसबी पोर्ट, 1 एक्स आरएफ कनेक्टिविटी इनपुट, 1 एक्स डिजिटल ऑडियो आउटपुट मिलता है।

मोटोरोला 75-इंच 4K स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी एंड्रॉइड 9 (पाई) पर चलता है। साथ ही अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, हॉटस्टार और Google सूट ऐप को सपोर्ट करता है। टीवी बिल्ट इन क्रोमकास्ट फीचर के साथ आता है। इस टीवी की कीमत 1,19,999 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट के ज़रिए उपलब्ध कराया जाएगा।

The post जल्द ही भारत आने वाले समय में मोटोरोला 75 इंच 4K एलईडी स्मार्ट टीवी है appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/motorola-75-inch-4k-led-smart-tv-coming-soon-in-india/

No comments:

Post a Comment