Saturday, October 5, 2019

ब्रिटिश संसद में चिम्‍पांजियों की बैठक की पेंटिंग 86 करोड़ रुपये में हुई नीलाम

ब्रेक्जिट को लेकर चर्चा में चल रहे ब्रिटेन की संसद की एक पेंटिंग इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. इंग्‍लैंड के स्‍ट्रीट आर्टिस्‍ट बैंक्‍सी द्वारा बनाई गई यह विशालकाय पेंटिंग नीलामी में 98 लाख पौंड (करीब 86 करोड़ रुपये) में बिकी है. इस पेंटिंग के इतने ऊंचे दाम इसलिए लगे हैं कि यह कोई सामान्‍य पेंटिंग नहीं है, बल्कि इसमें संसद में हरे रंग की सीटों पर चिम्‍पांजियों को बैठे दिखाया गया है. इसका दृश्‍य मेन एंट्रेंस से झलक रहा है.

बैंक्‍सी ने इस पेंटिंग को 2009 में तैयार किया था और इसे डिवॉल्‍व्‍ड पार्लियामेंट नाम दिया गया है. इसकी लंबाई-चौड़ाई 4.3 मीटर और 2.5 मीटर है. गुरुवार को लंदन के सूदबी ऑक्‍शन हाउस में हुई नीलामी में 10 नीलामी लगाने वालों के बीच करीब 13 मिनट तक जंग चली. पहले नीलामी में यह पेंटिंग 13 करोड़ रुपये से 17 करोड़ रुपये के बीच में बिकने की संभावना जताई गई थी.

लेकिन नीलामी में 98 लाख पौंड (करीब 86 करोड़ रुपये) में बिक गई. इतने ऊंचे दामों पर इस ऑयल पेंटिंग के बिकने के साथ ही स्‍ट्रीट आर्टिस्‍ट बैंक्‍सी ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले 2008 में बैंक्‍सी की एक पेंटिंग न्‍यूयॉर्क में करीब 13 करोड़ रुपये में बिकी थी. डिवॉल्‍व्‍ड पार्लियामेंट पेंटिंग की बिकवाली उस समय सामने आई है जब ब्रिटिश संसद अभी स्‍थगित चल रही है. इसकी कार्यवाही 14 अक्‍टूबर को वापस शुरू होगी.

The post ब्रिटिश संसद में चिम्‍पांजियों की बैठक की पेंटिंग 86 करोड़ रुपये में हुई नीलाम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/painting-of-chimpanzees-meeting-in-the-british-parliament-auctioned-for-rs-86-crore/

No comments:

Post a Comment