Monday, October 21, 2019

हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने ट्वीट किया संस्कृत श्लोक, चौंके फैन

पॉप गायिका और हॉलीवुड एक्ट्रेस लेडी गागा ने रविवार को अपने एक ट्वीट से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया ये ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सारे में सबसे खास बात यह है कि, उनका ये ट्वीट भारत से जुड़ा हुआ है। दरअसल लेडी गागा ने रविवार को संस्कृत भाषा का एक श्लोक ट्वीट किया था। जो दुनिया में खुशहाली को कामना करने वाला था। उनके इस ट्वीट पर दुनियाभर के उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।लेडी गागा ने ट्विटर पर एक संस्कृत श्लोक पोस्ट किया- लोकाः समस्ताः सुखिनो भवंतु। इसका मतलब है कि दुनिया के सभी लोग सब प्रकार से खुश रहें।

उनके ट्वीट करते ही यह श्लोक वायरल हो रहा है स्टार गायिका के ट्वीट को पढ़कर जहां भारतीय यूजर खुश हुए, तो बाकी दुनिया अचंभित दिखी। लोग इसका मतलब और इसके पीछे के मैसेज को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक 73 हजार से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं और 20 हजार के करीब रीट्वीट कर चुके हैं। खासकर भारतीय यूजर्स ने उनके इस ट्वीट का स्वागत किया है। इसके साथ ही अन्य देशों में गागा के फैन उनकी इस बात को समझ नहीं पाए। कोई यूजर्स इसे उनके नए एलबम का नाम समझ रहे है। उनसे इस बारे पूछ रहे है। लेडी गागा के द्वारा ट्वीट किए गए मंत्र का अर्थ हैं, सभी प्राणी हर जगह खुश और स्वतंत्र रहे और मेरे जीवन के विचार, शब्द और कार्य किसी तरह से उस खुशी और उस स्वतंत्रता में सभी के लिए योगदान कर सकते हैं।

वहीं कुछ यूर्जस उनके उस ट्वीट पर मजे ले रहे हैंएक ट्वीटर यूजर्स ने लिखा कि,लेडी गागा का असली नाम ललिता दत्त गांगुली है और वो समस्तीपुर बिहार से है। लेडी गागा एक विख्यात गायिका हैं और अपने चार्टबस्टर्स पोकर फेस, बॉर्न दिस वे, मिलियन सीज़न और टेलीफ़ोन जैसे गानों के लिए जानी जाती है। लेडी गागा के दुनिया भर में लाखों प्रशंसक हैं। हाल ही में लेडी गागा एक संगीत कार्यक्रम में एक प्रशंसक के साथ डांस करते समय मंच से गिर गईं थी। ‘पोकर फेस’ की गायिका लेडी गागा का गुरुवार को चोटिल होने के बाद लगभग पूरे शरीर का एक्स-रे किया गया था।

The post हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने ट्वीट किया संस्कृत श्लोक, चौंके फैन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/hollywood-singer-lady-gaga-tweeted-sanskrit-shloka/

No comments:

Post a Comment