Sunday, October 20, 2019

पाक हिंदुओं को देगा शिवाला मंदिर का तोहफा, बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद इसे उड़ा दिया था

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें पावन प्रकाश पर्व के मौके पर पाकिस्तान जहां गुरुद्वारा श्री करतार पुर साहिब का कायाकल्प करके दर्शन-दीदार का रास्ता खोल रहा है, वहीं लगे हाथ हिंदुओं को भी स्यालकोट के शिवाला तेजा सिंह मंदिर को भव्य रूप में तैयार कर तोहफे के रूप में भेंट करने जा रहा है। मंदिर को दिवाली से पहले ही हिंदुओं को समर्पित कर दिया जाएगा।

खस्ताहाल था दसवीं सदी का मंदिर : स्यालकोट का शिवाला तेजा सिंह मंदिर 1000 साल पुराना अर्थात 10वीं सदी का बताया जाता है। उक्त मंदिर की वास्तुशिल्प देख कर लगता है कि यह चोल राजाओं द्वारा तैयार करवाया गया होगा। एेसे मंदिर दक्षिण भारत में दिखते हैं। खैर, समय की मार तथा देखरेख न होने के कारण यह मंदिर आहिस्ता-आहिस्ता खस्ता हाल होने लगा। 1947 में हुए देश के बंटवारे के बाद तो यह पूरी तरह से उपेक्षित हो गया और इसे बंद कर दिया गया। 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान इस शिवाला को भी कट्टरपंथियों ने बम से उड़ा दिया था।

50 लाख रुपए की लागत से जीवित हुआ इतिहास
पाकिस्तान में बसने वाले हिंदुओं की मांग पर पाकिस्तान सरकार तथा एक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड (औकाफ बोर्ड) ने इसे इसी साल जुलाई महीने में हिंदुओं के लिए खोल दिया था। इसके बाद चार महीने की मियाद तय करते हुए इसके संरक्षण का कम शुरू किया गया। बोर्ड के एडिशनल सेक्रेटरी फराज अब्बास (हिंदु स्थल विंग) ने दैनिक भास्कर को को बताया कि यह प्रोजेक्ट चार महीने का था लेकिन इसे दो महीने में ही पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर को पुराने पैटर्न पर रेनोवेट किया गया है। जो पिलर टूट गए थे उनको फिर से तैयार किया गया है और छतें भी नई डाली गईं और फर्श को भी बेहतर बनाया गया है। दरवाजों पर गेट लगा कर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर की भव्यता इसकी फ्रेस्को पेंटिंग्स थीं, जिनको भी फिर से उकेरा गया है।

दिवाली से पहले उद््घाटन
अब्बास ने बताया कि रेनोवेशन के बाद इसे हिंदू भाइयों के लिए दिवाली खोला जाना था, लेकिन त्योहार होने के कारण पहले ही 25 अक्टूबर को समर्पित किया जाएगा. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आमिर अहमद खुद पहुंचें। उन्होंने बताया कि यहां पर शिव लिंग, तस्वीरें, घंटी, नंदी बैल आदि को स्थापित कर दिया गया है। हिंदू भाइयों की मदद से शिव दरबार, राम दरबार, वैष्णव देवी दरबार आदि की मूर्तियां स्थापित करने के बाद तोहफा हिंदू भाइयों को भेंट किया जाएगा।

The post पाक हिंदुओं को देगा शिवाला मंदिर का तोहफा, बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद इसे उड़ा दिया था appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/pak-will-give-hindus-the-gift-of-shivala-temple-it-was-blown-up-after-the-demolition-of-babri-masjid/

No comments:

Post a Comment