8 अक्टूबर को दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला जलाया जाता है। दिल्ली में बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां पर बहुत सालों से मेले का आयोजन किया जा रहा है और बहुत से लोग इस मेले को देखने आते हैं। लेकिन केवल रावण का दहन ही नहीं बल्कि दिल्ली में रामलीला का मंचन भी बहुत ही शानदार होता है। तो अगर अब तक छुट्टियों की कमी की वजह से राम लीला देखने नहीं जा पाएं है तो आखिरी दिन तो राम रावण का मंचन देखने जरूर जाएं।
श्री राम लीला कमेटी रामलीला का सबसे अच्छा मंचन दिल्ली की इस राम लीला में होता है। इसकी शुरुआत मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के समय में की गई थी। यहां लगभग 180 साल से रामलीला का मंचन हो रहा है। नई सड़क चांदनी चौक में बने इस रामलीला कमेटी की राम लीला देखने लायक है।
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी श्री राम लीला कमेटी की ही शाखा श्री धार्मिक राम लीला कमेटी है। यहां पर दिल्ली की सबसे शानदार रामलीला का मंचन होता है। यहां पर दशहरे के मेले का आयोजन भी बहुत बड़े स्तर पर किया जाता है।
लवकुश रामलीला कमेटी इस रामलीला कमेटी की शुरुआत 1979 में हुई थी। यहां पर हर साल किसी बड़े सेलिब्रेटीज को बुलाया जाता है। इस रामलीला मंचन में हाईटेक स्टंट और स्पेशल इफेक्ट का प्रयोग होता है। इसका मंचन रामलीला मैदान, लाल किला में होता है।
नवश्री धार्मिक लीला कमेटी 1958 में इस राम लीला कमेटी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। यहां पर हर साल बहुत ही ड्रामेटिक ढंग से रामलीला प्रस्तुत की जाती है और यहां पर दिल्ली का सबसे बड़ा रावण का पुतला लगाया जाता है।
The post दशहरे पर देखना है राम लीला, तो दिल्ली की इन सबसे पुरानी रामलीला समितियों का करें रुख appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/ram-leela-is-to-be-seen-on-dussehra-so-take-the-stand-of-these-oldest-ramlila-committees-of-delhi/
No comments:
Post a Comment