आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताते हैं। जो आपकी जिंदगी को खूबसूरत तो बनायेगे ही साथ मे आपको ऐसे उपाय भी बतायेगे जिसकी मदद से आप के घर मे पैसे की कमी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
तीन चीनी सिक्के – अगर संपति में वृद्धि पाना चाहते हैं तो तीन चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे से बांधकर घर के दरवाजे के हैंडल में लटका सकते हैं, ध्यान रहे कि सिक्के दरवाजे के अंदर की ओर लटकाने चाहिए।
क्रिस्टल बॉल – विंड चाइम की आवाज घर में खुशियां लाती है तो क्रिस्टल बॉल नौकरी के लिए शुभ माना जाता है।
झाड़ू – सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की घर में खुले हुए स्थान पर कभी झाड़ू न रखें और रसोई घर या जहां घर के सभी सदस्य भोजन करते हैं वहां भी झाड़ू न रखें। झाड़ू को हमेशा छिपाकर ही रखना चाहिए।
The post अगर बदलना है अपना भाग्य तो आज ही घर के दरवाजे पर लटकाएं ये चीज! appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/if-you-want-to-change-your-fate-then-hang-this-thing-on-the-door-of-the-house-today/
No comments:
Post a Comment