दिवाली का पर्व हिंदू धर्म के लोगो के लिए बहुत ही बड़ा और खास पर्व माना जाता हैं वही इस पर्व को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं, वही दिवाली पास आते ही घरों में पूजन की तैयारी शुरु हो जाती हैं वही शुक्रवार को धनतेरस से शुरू होने वाला पाचं दिनी पर्व मंगलवार को भाई दूज तक चलेगा। वही घरों की साज सज्जा के साथ लोग पूजन की तैयारी में भी जुट जाएंगे।

वही धनतेरस के त्योहार पर भगवान धनवंतरी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं वही आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी का जन्मोत्सव इस बार शुक्रवार 25 अक्टूबर को पड़ रहा हैं वही ज्योतिष के मुताबिक दोपहर दो से तीन बजे के बीच धनवंतरी पूजा का शुभ मुहूर्त हैं वही शाम को पाचं से छह बजे के बीच लक्ष्मी गणेश और धन कुबेर पूजन के लिए उपयुक्त समय हैं वाहन, बर्तन और आभूषण आदि की खरीदारी के लिए यही समय उपयुक्त माना जा रहा हैं

वही इसके साथ ही उल्प आयु मृत्यु से बचने के लिए घर के बाहर चार और से बाती निकालकर दीया जलाया जाता हैं। वही तंत्र सिद्धि के लिए दिवाली की रात में महानिशा पूजन किया जाता हैं सिंह लग्न में पूजा का उपयुक्त समय माना गया हैं। इस बार महानिशा पूजन का शुभ मुहूर्त रात 1:15 से 3:25 बजे के बीच होगा।
वही दिवाली के लिए पूजन का दो समय हैं पहला समय फैक्ट्री और कारखानों के लिए हैं तो वही दूसरा दुकानों और घरों के लिए हैं ज्योतिष के मुताबिक फैक्ट्री कारखानों में पूजन के लिए उपयुक्त समय दोपहर 2:10 3:40 बजे के बीच का होगा। वही इस समय स्थिर लग्न कुम्भ होगी। जबकि दूसरा मुहूर्त शाम 6:40 से रात 8:40 बजे के बीच होगा। इस समय स्थिर लग्न वृषभ लग्न होगी।
The post महापर्व दिवाली विशेष: दिवाली पर पूजन करने का शुभ मुहूर्त बस दो घंटे, जानिए पूजन विधि appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/mahaparva-diwali-special-auspicious-auspicious-time-to-worship-on-diwal/
No comments:
Post a Comment