Sunday, October 6, 2019

डिफरेंट स्टाइल में कैरी करें स्कार्फ, बेहद ग्रेसफुल नजर आएंगी

लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए लड़कियां अक्सर बहुत से यत्न करती है हर मौसम और त्यौहार लड़कियों का डिफरेंट लुक देखने को मिलता है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करती है। अब भी मौसम में बदलाव जारी है और ऐसे में लड़कियां अपने लुक को स्कार्फ पहन कम्पलीट करती है ,जोकि आपको स्मार्ट लुक के साथ आगे चलकर ठंड से भी बचाने में मददगार है।

स्कार्फ तो आजकल एक ट्रेंड बन गया है। फिर चाहे जींस टॉप पहनो, स्कर्ट शर्ट पहनो या फिर कोई अन्य ड्रेस, स्कार्फ हर ड्रेस के साथ अच्छा लगता है और वैसे भी अब मौसम ठंडा हो चुका है और स्कार्फ़ लड़कियां हमेशा ही अपने साथ रखती हैं और अगर कोई ड्रेस आपको बहुत सिंपल लग रही है या स्पेशली किसी का नेक डिजाइन आपको पसंद नहीं है तो उसके साथ भी स्कार्फ कैरी कर सकते है, और आपकी पर्सनेलिटी सबसे अलग दिखेगी और इसी के साथ हम आपको बताने जा रहे है कि आपको किस स्टाइल में स्कार्फ बांधना चाहिेए…

Retro हेयर ऐक्सैसरीज स्टाइल: इस में स्कार्फ को हेयरबैंड की तरह बांधा जाता है और स्कार्फ के दोनों छोर की नौट बो का आकार लिए सिर के किनारों पर रहती है या फिर स्कार्फ को हेयरबैंड की तरह पहनने के बाद स्कार्फ के दोनों छोरों को गरदन के पीछे की तरफ हेयरपिन से बांध लिया जाता है।

Triangle शेप: इस शेप के लिए स्क्वायर शेप का स्कार्फ यूज करें। स्कार्फ को इस तरह फोल्ड करें कि ट्राएंगल शेप आ जाए। गरदन में इस तरह लपेटें कि इस का एक कोना सामने की तरफ लटके इसे जींस और टीशर्ट के साथ पहनें।

Classic नौट: इस के लिए स्कार्फ को लंबाई में फोल्ड करें इसे गरदन में लपेटें नौट बनाएं तथा इस में दोनों सिरों को नौट में डाल कर आगे की तरफ लटकने के लिए छोड़ दें क्लासिक नौट को वैस्टर्न के साथ-साथ इंडियन ड्रैसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Bag स्टाइल: इस स्कार्फ को पहनने के बजाय इस की बैग के हैंडल पर नौट बांधें यह स्कार्फ आप की ड्रैस और बैग से मैचिंग होना चाहिए तभी यह आप की खूबसूरती बढ़ाएगा।

The post डिफरेंट स्टाइल में कैरी करें स्कार्फ, बेहद ग्रेसफुल नजर आएंगी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/wear-a-scarf-in-a-different-style-it-will-look-very-graceful/

No comments:

Post a Comment