रोजमर्रा के व्यस्त जीवन के चलते हर कोई अपनी खूबसूरती का ख्याल नहीं रख पाता जिससे आपकी स्कीन में डार्क सर्कल्स और किल मुंहासें हो जाती हैं जिन्हे देख आप दुखी होते हैं। वैसे तो आपने बहुत से ब्यूटी टिप्स को फाॅलो किया होगा लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ब्यूटी टिप्स को लेकर आए है। आइए जानते हैं कौन से हैं वह ब्यूटी टिप्स-
कैमोमाइल टी इस्तेमाल से आप अपनी सुंदरता में निश्चित ही नेचुरल निखार ला सकते हैं, ये एक प्रकार का फूल होता है जो आपको बाजार में बहुत ही आसानी से मिल उपयोग करेगा इससे पहले एक बर्तन में पानी डालने वाले गैस पर रख दें, जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें थोड़ी सी कैमोमाइल की पत्तियों को मिला दे, अब इसे लगभग आधे घंटे तक उबालने दें।
जब ये अच्छे से उबल होना चाहिए तो इसे छान कर ठंडा कर ले अब इसमें थोड़ा सा शहद शामिल है अपने चेहरे पर लगाया, और सूख जाने पर ठन्डे पानी से धो ले अगर आप लगातार कुछ हफ्तों तक रोज इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करेंगे तो इससे आपका स्किन में नेचुरल निखार आ जाएगा।
अगर आपके बाल दोमुंहे हो गए है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए दो अंडो को फोड़कर इसके पीले भाग को निकाल ले, अब इसमें थोड़ा सा दही, 1 चम्मच अरंडी का तेल, 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच जोजोबा आयल मिलाये, अब इन सबको अच्छे से मिला ले, अब इस पेस्ट को अपने बालो में लगा ले और फिर शॉवर कैप से सिर को ढक लें 1 घंटे के बाद बालों को धो लें, इससे रूखे और दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलेगा।
The post अपने चेहरे पर नेचुरल निखार लाने के लिए करें कैमोमाइल टी का इस्तेमाल, होंगे ये फायदें appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/use-chamomile-tea-to-enhance-the-natural-look-on-your-face-these-benefits-will-be/
No comments:
Post a Comment