Thursday, October 3, 2019

आपकी बेदाग खूबसूरती का सबसे बड़ा खजाना है आपका रसोई घर

हर कोई चाहता है की उसकी स्किन बहुत ही खूबसूरत रही ना कोई नाराज़ हो ना कोई धब्बा हो स्किन बिलकुल फलो लेस रहे। सारा समय तनाव रहना और भोजन में बरती गई लापरवाही हमारे स्किन पर बहुत ही भारी पड़ती है। साथ ही प्रदूषण बढ़ाता है हमारे स्किन को बहुत खराब कर देता है।

आज हम आपको आपकी स्किन को बिना किसी केमिकल के खूबसूरत बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं । आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपकी रसोई के रास्ते से आपकी स्किन को खूबसूरत बनाने का तरीका । आइये जानते हैं इस बारे में ।

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए आलू एक शानदार तरीका है। इसके लिए आप एक छोटा आलू लें और इसे अच्छी तरह धो लें। अब इसे कद्दूकस करें। कसे हुए आलू से चेहरे पर दिन में दो बार 10 से 15 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें। इसे गर्दन पर भी लगाएं। जब यह सूख जाए तो ताजे पानी से चेहरा धो लें और जो क्रीम भी आप लगाते हैं उसे लगा लें।

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए आलू एक शानदार तरीका है। इसके लिए आप एक छोटा आलू लें और इसे अच्छी तरह धो लें। अब इसे कद्दूकस करें। कसे हुए आलू से चेहरे पर दिन में दो बार 10 से 15 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें। इसे गर्दन पर भी लगाएं। जब यह सूख जाए तो ताजे पानी से चेहरा धो लें और जो क्रीम भी आप लगाते हैं उसे लगा लें।

The post आपकी बेदाग खूबसूरती का सबसे बड़ा खजाना है आपका रसोई घर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/your-kitchen-is-the-biggest-treasure-of-your-impeccable-beauty/

No comments:

Post a Comment