शादी का लहंगा हर लड़की के लिए बहुत खास होता है। शादी की शॉपिंग करते वक्त हर लड़की का सबसे ज्यादा फोकस अपने लहंगे पर होता है। क्योंकि लहंगा ही आपके ब्राइडल लुक को खास बनने में अहम भूमिका निभाता है। पहले के समय में दुल्हनें सिर्फ रेड कलर का लहंगा पहनती थी। उसके बाद थोड़ा सा ट्रेंड बदला और लड़कियों ने पिंक और ऑरिन्ज कलर का ब्राइडल लहंगा पहनना शुरू किया। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आजकल कौन सा शेड ट्रेंड में हैं? अगर नहीं तो आपको बता दें कि इन दिनों लहंगे का मेटैलिक कलर काफी चलन में है। आज की मॉर्डन दुल्हन अपनी वेडिंग ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं में एक हैं तो अपनी शादी में या किसी खास की शादी में मैग्नेटिक मेटैलिक लहंगा पहनें। यह आपको डिफ्रेंट लुक देने के साथ ही सबसे अलग भी दिखाएगा।
पैस्टल शेड लहंगा
अब पिंक और रेड की जगह पैस्टल लहंगे ट्रेंड में हैं। आपको बता दें कि इन दिनों लड़कियों में पैस्टल कलर्स के लहंगे ट्राई करने का खूब क्रेज है। इसलिए अगर आप भी कुछ अलग और डिफ्रेंट दिखना चाहती हैं तो अपनी शादी के दिन के लिए मैग्नेटिक मेटैलिक लहंगा चुनें।
गोल्ड और लाइट पिंक
अगर गोल्ड लहंगे के साथ आप डार्क पिंक या लाइट पिंक कलर की चोली ट्राई करना चाहती हैं तो कर सकती हैं, यह बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन है। इस तरह का लहंगा पहनने से आपको लोगों की तारीफें तो मिलेंगी ही साथ ही आपका लुक भी काफी डिसेंट लगेगा।
लाइट पर्पल लहंगा
अगर आप अपने साथ किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरती हैं तो आपको इस तरह का लहंगा जरूर ट्राई करना चाहिए। लाइट पर्पल लहंगा वाकई बहुत कूल और डिफ्रेंट लगता है। इस शेड के लहंगे के साथ आप किसी भी तरह की जूलरी कैरी कर सकती हैं।
गोल्ड एंड सिल्वर लहंगा
अगर आप अपनी शादी के लिए कुछ नया और ट्रेंडी ट्र्राई करना चाहती हैं तो गोल्ड एंड सिल्वर शेड का मिक्स लहंगा ट्राई करें। गोल्ड और सिल्वर कलर का कन्ट्रास लहंगे में वाकई बहुत अच्छा लगता है। इस लहंगे के साथ आप लाइट और डार्क दोनों तरह का मेकअप कर सकती हैं। यकीन मानिए अगर आप इस लहंगे को पहनती हैं तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
विटेंज पफ शोल्डर
आजकल विटेंज पफ शोल्डर भी खूब चलन में हैं। अगर आप बहुत पतली हैं और अपनी शादी वाले दिन अपने लुक को क्लासी और हैवी बनाना चाहती हैं तो पफी चोली ट्राई करें। इस तरह के लहंगे को आप अपनी फ्रेंड और फैमिली फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
The post अपनी शादी में दिखना चाहती हैं सबसे अलग, तो ट्राई करें ये मैटेलिक लहंगे appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/want-to-look-different-in-your-wedding-then-try-these-metallic-lehengas/
No comments:
Post a Comment