Thursday, October 24, 2019

रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन से सजाएं अपना घर

दिवाली के त्योहार पर हर कोई अपने घर की साफ-सफाई कर लाइट, लड़ियों से डेकोरेट कर रहे है। कुछ लोग इन दिन अपने घर को फूलों की मालाओं के साथ सजाते है लेकिन आंगन में तो रंगोली ही बनाए जाती है। चाहे आजकल मार्किट में रंगोली के बने हुए डिजाइन के पोस्टर मिल जाते है जिसे फर्श पर लगाया जा सकता है लेकिन अभी भी बहुत से लोग अपने हाथ से रंगोली बनाना पसंद करते है। रंगोली बनाने के लिए कलर के साथ बुरादा, फूल व सूजी का प्रयोग करते है। इस दिवाली अगर आप कुछ अलग व ट्रेंडी रंगोली बनाने के बारे में सोच रहे है तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं।

The post रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन से सजाएं अपना घर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/decorate-your-house-with-the-latest-design-of-rangoli/

No comments:

Post a Comment