Tuesday, October 1, 2019

आपके शहर में कितने बढ़ें रसोई गैस सिलिंडर के दाम, जानिए

नयी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में सितंबर में आयी तेजी के बीच देश में रसोई गैस सिलिंडर के दाम लगातार दूसरे महीने बढ़े हैं।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलिंडर 01 अक्टूबर से 15 रुपये की वृद्धि के साथ 605 रुपये का हो गया है। सितंबर में इसकी कीमत 590 रुपये थी। पिछले महीने इसकी कीमत 15.50 रुपये बढ़ी थी। इस प्रकार दो महीने में इसकी कीमत 30.50 रुपये बढ़ चुकी थी।

कोलकाता में रसोई गैस सिलिंडर आज से 13.50 रुपये महँगा होकर 630 रुपये पर, मुंबई में 12.50 रुपये महँगा होकर 574.50 रुपये पर और चेन्नई में 13.50 रुपये महँगा होकर 620 रुपये का हो गया।

The post आपके शहर में कितने बढ़ें रसोई गैस सिलिंडर के दाम, जानिए appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/know-how-much-the-prices-of-lpg-cylinders-should-increase-in-your-city/

No comments:

Post a Comment