खूबसूरत चेहरा पाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घंटों पार्लर में बिताती हैं। लेकिन फिर भी उनकी खूबसूरती की वह चाहत पूरी नहीं हो पाती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं घरेलू नुस्खों की जो त्वचा को अंदरूनी रूप से पोषण देते हैं और हर परेशानी को दूर कर आपको खूबसूरत चेहरा देते हैं। आज हम आपके लिए चहरे से जुड़ी कुछ ऐसी ही समस्या और उनके घरेलू इलाज लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

फटे होंठो के लिए
फटे होंठो से राहत पाने के लिए ग्लिसरीन में 2-4 बूंदें नींबू के रस मिला कर होंठो पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में होंठ कोमल हो जाएंगे।
दाग-धब्बों के लिए
पपीते का पेस्ट चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के अलावा यह स्किन को हाइड्रेट करता है और डेड स्किन हटाने में भी मदद करता है। इस पेस्ट को लगाने के बाद त्वचा निखरी हुई महसूस होती है।
ग्लोइंग स्किन
रंग निखराने के लिए बेसन में कच्चा दूध, नींबू के रस की कुछ बूंदे और चुटकी भर हल्दी डालकर एक लेप तैयार करें। इसको रोजाना चेहरे या बॉडी पर लगाएं। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से रंग साफ होने लगेगा।
झुर्रियों से राहत
झुर्रियों से राहत पाने के लिए आंवला और गुलाब जलका एक पेस्ट तैयार करें। सबसे पहले एक ताजा आंवला लें। फिर इसको अच्छे से पीसकर इसमें गुलाब जल में मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में झुर्रियां दूर होने लगेंगी।
The post ये घरेलू उपाय दिलाएंगे खूबसूरत चेहरा, दूर होगी हर समस्या appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/these-home-remedies-will-give-beautiful-face-every-problem-will-be-overcome/
No comments:
Post a Comment