हमारी खूबसूरती को चार चांद लगाते है हमारे बाल अगर हमारे बाल और हेयर स्टाइल अच्छा हो तो हमारी लुक बेहद आकर्षित दिखती है और हर कोई आपनी लुक को फॉलो करन की इच्छा रखने लगता है तो आज हम आपको एक नए कटिंग के बारे में बताने जा रहे है जो इन काफी अच्छा ट्रेंड कर रह है। सिंपल और अट्रैक्टिव दिखाई देने के लिए ऐसे हेयरकट…
मल्टी डायमंड स्टेप कटिंग: मल्टी डायमंड स्टेप कटिंग करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप होता है जैसे कि.इस कटिंग में सारी कटिंग प्रोसेस उसी कटिंग की तरह ही है, जैसी की बालों को स्प्रे से भीगकर 2 पार्ट में डिवाइड करके 1-1 लड़ी को ‘L’ आकर में पकड़कर काट लिया जाता है 1st स्टेप की तरह।
अब आगे के बालों को भी 2nd स्टेप की तरह ही काट लिया जाता है।
इस कटिंग में बस डायमंड देना है उसके लिए हमे मल्टी कटिंग के स्टेप को फॉलो करना है और आगे से कुछ बालों को ऊपर की और उठाकर अपने हाँथ की मुठी में लेकर बराबर से डायमंड का आकार दे देते है।
जब ऊपर के बालों का डायमंड आकार कट जाये तब आप बालों को फ्री कर ऊपर से निचे की और सुलझाते हुए सीधा कर निचे के बालों को भी डायमंड आकार में कट कर लेते है।
आपकी मल्टी डायमंड स्टेप्स विथ लेयर हेयरकट की प्रोसेस पूरी हो जाएगी, अब आपके इस हेयर कटिंग की वजह से आपके चेहरे और पर्सनालिटी की सुंदरता भी बढ़ जाएगी।
The post लुक चेंज करने के लिए बस्ट में मल्टी लेयर्ड डायमंड हा कट है, आज ही कोशिश करें appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/to-change-the-look-the-bust-has-a-multi-layered-diamond-ha-cut-try-it-today/
No comments:
Post a Comment