घी का सेवन करना हमारे आयुर्वेद में बहुत ही गुणकारी बताया गया है । बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं की घी का सेवन करना हमारे दिमाग के लिए बहुत ही लाभकारी हिओता है । लोगों को इस बात की गलत फहमी है की घी का सेवन करना हमारा मोटापा बधात्र है । पर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है की इसका सेवन हमारे दिमाग को सुचारु रूप से काम करने की शक्ति देता है और अल्जाइमर से भी बचाता है ।पर आज हम आपको घी को खा कर सेहत बनाने की नहीं बल्कि उसका उपयोग करके खूबसूरत बाल पाने का तरीका बताने जा रहे हैं । आज हम आपको बताने जा रहे हैं की किस तरह से यह घी आपको डेंड्रफ फ्री और मजबूत खूबसूरत बाल देता है ।
आइये जानते हैं इस बारे में ।देसी घी एक ऐसा ऑर्गेनिक और सस्ता कंडीशनर है, जो बालों को जड़ों से शाइनी व मजबूत बनाता है। खास बात तो यह है कि इसमें कोई कैमिकल नहीं होता, जिससे आपके बाल नेचुरल तरीके से शाइनी होते हैं। इसके लिए 1 टीस्पून जैतून के तेल में 2 टेबलस्पून देसी घी मिक्स करें। फिर इसे एक बोतल में स्टोर करें। फिर जब भी आप बाल तो उसके बाद इसे कंडीशनर की तरह यूज करें। इससे आप बाल मुलायम व चमकदार होंगे।
डैंड्रफ की समस्या से परेशान है और कोई इलाज नहीं मिल रहा तो एक बार देसी घी का नुस्खा ट्राई करके देखें। इसके लिए गुनगुने देसी घी में बादाम तेल मिक्स करके स्कैल्प की मालिश करें और फिर गुलाबजल से अपने बालों को धो लें। हफ्ते में 1-2 बार नियमित रूप से ऐसा करें। इससे आपका डैंड्रफ हफ्तेभर में ही झड़ जाएगा।
The post खाने में काम आने वाला घी है बहुत ही शानदार ब्यूटी प्रोडक्ट appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/ghee-that-is-useful-in-food-is-a-very-beautiful-beauty-product/
No comments:
Post a Comment