धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे की चमक चली जाती है। कहते हैं जो हम खाते हैं वही ऊपर दिखाई देते हैं भी देता है, हमारे खान पान का भी त्वचा पर काफी असर पड़ता है। अक्सर विशेषज्ञ ये सलाह भी देते हैं कि आपकी त्वचा कि चमक को बरकरार रखने के लिए पूरे दिन का ‘स्किन रूटीन’ फॉक्स करना जरूरी है।] हम में से कई लोग ऐसे हैं जो स्किन रूटीन भी नहीं आते हैं। लेकिन अपनी त्वचा को जवां और खिली हुई रखना चाहते हैं तो स्किन रूटीन के साथ आपको ज़रूरत है विटामिन ई इस्तेमाल करने की। विटामिन ई एक नहीं बल्कि कई समस्याओं का निवारण करता है। इसका उपयोग करना बहुत आसान है, जानें कैसे।
रात में सोने से पहले विटामिन ई और ऐलोवेरा जेल को मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। सुबह इसे पानी से धो लें, चेहरे पर कुछ ही दिन इस्तेमाल करने के बाद गजब निखार होगा।
अगर आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या है जो हॉर्मोन्स की वजह से होती है तो चेहरे पर विटामिन ई लगाने से फायदा मिलता है।
विटामिन ई को बादाम के तेल के साथ मिक्स पर आंखों के नीचे लगाने से काली घेरे धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं। रात में सोने से पहले हल्के हाथों से ऑप्स के नीचे मसाज करें। एक-दो सप्ताह में ही इसका असर देखने को मिलेगा।
विटामिन ई के तेल में एक चम्मच शहद सहित सोने से पहले अपने होंठों पर लगाए। लगभग कुछ हफ्तों तक इसे इस्तेमाल किया गया, होंठों पर अच्छा निखार होगा।
अगर चेहरे पर ऐक्ने के दाग हैं तो इनको भी विटमिन ई के तेल से ठीक किया जा सकता है।
नोट: अगर आप किसी तरह की दवा खा रहे हैं या स्किन एलर्जी है तो इन नुस्खों को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से कमी लें।
The post चेहरे के खोए हुए निखार को हफ्तेभर में वापस लाएगा ‘विटामिन ई’, पांच तरीकों से करें इस्तेमाल appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/vitamin-e-will-bring-back-the-lost-face-in-a-week-use-it-in-five-ways/
No comments:
Post a Comment