आपके चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने में आपकी आंखों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। लेकिन यदि आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं तब आपकी सारी पर्सनैलिटी ख़राब हो जाती है। यदि आप चाहती हैं की आपकी त्वचा स्वस्थ तथा गोरी बनी रहे और आंखों के नीचे डार्क सर्कल न हों तो आज हम आपके लिए लेकर आए है ऐसा नुस्खा जो आपके डार्क सर्किल को खत्म करने के साथ ही चेहरे की रंगत भी बढ़ाएगा। तो जानते है इस को बनाने की विधि।
आवश्यक सामग्री
2 टेबलस्पून बादाम का तेल
1 टेबलस्पून कॉफी
विधि
-सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें बादाम का तेल तथा कॉफी पाउडर को डाल कर अच्छे से मिला लें। -इसके बाद आप इस मिश्रण को एक टाइट बोतल में डाल कर अंधेरे स्थान पर सात दिन के लिए रख दें। सात दिन बाद में आप एक पतले कपड़े में इस को छान लें तथा दूसरी बोतल में भर लें।
-अब रात को सोते समय आप इस की एक बूंद को आंखों के डार्क सर्कल पर लगाएं तथा सुबह उठकर चेहरा पानी से धो लें।
The post आंखों के काले घेरों से हो चुके है परेशान, आजमाए यह बेहतरीन नुस्खा appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/troubled-by-dark-circles-of-eyes-try-this-best-recipe/
No comments:
Post a Comment