Tuesday, October 22, 2019

होंठ और गालों की रंगत रहेगी बरकरार , घर पर इस तरह बनाएं “टिंट”

मेकअप प्रॉडक्टस का असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। कई बार मेकअप प्रॉडक्टस में पाए जाने वाले टॉक्सिक की वजह से हमारी त्वचा खराब होने लगती है। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए की हम अपनी त्वचा पर प्राकृतिक चीजों का ही इस्तेमाल करें। गाल और होंठ व्यक्ति की शोभा बढ़ाते हैं , इसलिए इनकी रंगत बरकरार रखने की जरूरत होती है। आप भी अपने होंठ और गालों की रंगत बनाएं रखना चाहती है तो घर पर ही इस तरह टिंट बना सकती हैं।

टिंट बनाने की सामग्री
2 चम्मच चुकंदर पाउडर
2 चम्मच बादाम का तेल
नेल पॉलिश की शीशी

टिंट बनाने का तरीक़ा

आप अपने नेल पॉलिश की शीशी को एसिटोन और रूई की मदद से साफ कर लें। अब आप चुकंदर और बादाम के तेल को मिला लें। अब इसे एकसार होने तक मिलाते रहें। अब जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए तब इसे नेल पॉलिश की शीशी में डाल दें।

टिंट का कैसे करें इस्तेमाल

आप इस मिश्रण की एक बूंद को अपने गाल और होंठो पर ब्रश या उंगली की मदद से अच्छी तरह लगा लें। इसे लगाते ही आप पाएंगी कि आपके गाल और होंठ दोनों की रंगत निखरने लगी है। क्योंकि चुंकदर एक प्राकृतिक फल है और बादाम मेवे में सबसे ज्यादा उत्तम माना जाता है। चुंकदर और बादाम दोनों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं , जिसका इस्तेमाल कर हम अपने होंठ और गालों की रंगत बड़ा सकते हैं। इसलिए अब अपने मेकअप बॉक्स में चुकंदर और बादाम से बना यह टिंट जरूर रखें।

The post होंठ और गालों की रंगत रहेगी बरकरार , घर पर इस तरह बनाएं “टिंट” appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/lips-and-cheeks-will-remain-intact-make-tint-like-this-at-home/

No comments:

Post a Comment