दिवाली का पर्व सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है वही यह त्योहार रोशनी की त्योहार होता है इस दिन लोग महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अपने घरों को दीपों की रोशनी से दंडते हैं वही इस साल दिवाली 27 अक्टूबर को मनाएंगे।
इस दिन घर में जलाए जाने वाले हरक का एक अलग ही महत्व होता है। लेकिन क्या आज जानते हैं कि घर के किस कोने में रखे जाने वाले दीपक का आपके जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक धनतेरस से लेकर दिवाली तक घर में कई सारे दीपक जलाए जाते हैं और हरक का अपना महत्व होता है पहले दीपक धनतेरस के दिन जिस घर में यमराज के निमित्त दीपदान किए जाते हैं वहां अकाल मृत्यु होने का डर नहीं रहता है, इसके अनुसार धनतेरस के दिन शाम को घर के मुख्य द्वार पर और घर के अंदर 13 दीप जलाने चाहिए।
वही दूसरा दीपक दिवाली की रात घर और उसके आसपास की जगह पर जलाए जाते हैं धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक दिवाली की रात देवालय में गाय के दूध से बने घी का दीपक जलाने से झट पट कर्ज से व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती हैं। उसी तीसरे दीपक दिवाली की रात एक दीपक लक्ष्मी पूजा के दौरान जलाना चाहिए। चौथा दीपक दिवाली के दिन चौथाटक तुलसी के पास जलाना चाहिए। पांचवां दीपक दिवाली के दिन एक दीपक घर के दरवाजे के बाहर जलाना चाहिए।
The post दिवाली विशेष: इस दिवाली घर के इन कोनों में जरूर जलाएं दीपक, महालक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/diwali-special-deepak-mahalakshmi-will-remain-pleased-in-these-corners-of-this-diwali-house/
No comments:
Post a Comment