Sunday, October 6, 2019

बाल हो गए हैं बेजान तो अपना लें यह स्पेशल ट्रीटमेंट , अब उपलब्ध है इंडिया में भी

आज कल का जिस तरह का खानपान हो चला है और साथ ही प्रदूषण और साथ ही बढ़ता रोज़मर्रा तनाव हमारे शरीर को कमजोर और हमारे शरीर में पोषण की कमी का कारण बन रहा है । इतना ही नहीं इन सभी के चलते हमारे बालों पर भी बुरा असर पड़ता है । बाल ना सिर्फ बेजान हुए हैं बल्कि यह हेयर फाल का भी कारण बन रहा है ।

इस समस्या को रोकने के लिए बहुत सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं। लेकिन पीआरपी ट्रीटमेंट हाल ही में इस समस्या से निपटने का नया तरीका है, जिसे विदेशों में ही नहीं अब इंडिया में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसमें किसी प्रकार की कोई सर्जरी नहीं होती। इसके चलते साइड इफेक्ट का भी कोई खतरा नहीं होता। पीआरपी ट्रीटमेंट यानी प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा ट्रीटमेंट। इसके लिए जिस व्यक्ति का इलाज किया जाता है, उसका ही ब्लड ट्रीटमेंट के उपयोग में लाया जाता है।

ट्रीटमेंट की शुरुआत में सामान्य एनेस्थीसिया से प्रभावित क्षेत्र को सुन्न कर दिया जाता है। फिर विशेष माइक्रो सुई की हेल्प से पीआरपी को सिर के उन क्षेत्रों में इंजेक्ट किया जाता है, जहां उपचार किया जाना है। पीआरपी को प्रभावित क्षेत्र पर डर्मारोलर के द्वारा भी इन्फ्यूज किया जाता है। डर्मारोलर का प्रयोग करने से पहले त्वचा पर सुन्न करने वाली सामान्य क्रीम लगा दी जाती है। इस प्रक्रिया को पूरा होने के लिए कई सिटिंग्स की जरूरत होती है।

ये ट्रीटमेंट न सिर्फ बालों की ग्रोथ बढ़ाता है, बल्कि हेयर फॉलिकल को भी मजबूत करता है। सुइयां चुभाने और ब्लड निकालने की बात से यह दर्दनाक लग सकता है, लेकिन इस ट्रीटमेंट के दौरान पूरा एरिया सुन्न कर दिया जाता है जिससे किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं होता। इस प्रोसेस के बाद न तो कोई निशान पड़ता है और नहीं दवाई लेने की जरूरत होती है।

The post बाल हो गए हैं बेजान तो अपना लें यह स्पेशल ट्रीटमेंट , अब उपलब्ध है इंडिया में भी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/hair-has-become-lifeless-so-take-this-special-treatment-now-available-in-india-too/

No comments:

Post a Comment