गली ब्वॉय और राजी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभीनेत्रियों में से एक हैं। अपनी एक्टिंग के साथ लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं आलिया का फैशन सेंस भी उतना ही उम्दा है। वेशभूषा कोई भी हो आलिया के अब तक के सारे फैशन एक्सपेरिमेंट सफल रहे हैं। साड़ी हो या सूट उनके हर लुक में कुछ नया देखने और सीखने को मिलता है । सिंपल होते हुए भी हर लुक को आकर्षक बनाने वाली आलिया के देखें वो बेहतरीन लुक जिनपर आप फिर से फिदा हो जाएंगे।

वेस्टर्न ड्रेस हो या साड़ी और सूट जैसे पारंपरिक परिधान ब्लैक रंग क्लासी ही लगता है। अगर ब्लैक रंग का अनारकली हो तो खूबसूरती अपने आप ही निखर आती है। जी हां, अनारकली सूट अभी फैशन से बाहर नहीं हुए हैं। आलिया का ये लुक विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट है। इसके साथ हैवी ईयरिंग्स व कोल्हापुरी सैंडल मैच करें।
ब्लैक की तरह व्हाइट भी शाही अंदाज की निशानी है। व्हाइट अनारकली पर गोल्डन वर्क और नेट का दुपट्टा आलिया का ये ‘उमराओ जान’ लुक उम्दा है। आलिया का ब्राइट मेकअप और टाईउप हेयरस्टाइल और हैवी चांदबाली इयररिंग लुक में जान डाल रहे हैं।
प्लाजो पैंट आजकल ट्रेंड में हैं। अच्छी बात तो ये है कि इन्हे अनारकली से लेकर सिंपल कुर्ते के साथ मैच किया जा सकता है। आलिया भट्ट की तरह आप भी ऑल येलो लुक दिवाली या हल्दी में ट्राई कर सकती हैं।
अगर हटके दिखना चाहती हैं तो ट्राई करें शरारा ड्रेस। बॉलीवुड फैशन डीवा भी इस लुक की दीवानी हैं। आलिया इस लुक में बेहतरीन फैशन गोल्स दे रही हैं। प्लेन शॉर्ट कुर्ता के साथ शरारा और फ्लोरल दुपट्टे में आलिया खूबसूरत लग रही हैं।
The post आलिया भट्ट के वो पांच ‘एथनिक लुक’ जिन्हे देखकर फिर फिदा हो जाएंगे आप appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/alia-bhatts-five-ethnic-looks-that-will-turn-you-away/
No comments:
Post a Comment