Sunday, October 20, 2019

घर में चाहते हैं सकारात्मकता तो रोजाना करें ये एक काम

वास्तुशास्त्र का व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता हैं वही रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली लौंग के कई सारे लाभ व्यक्ति को प्राप्त होते हैं यह खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ साथ घर के वास्तुदोष भी दूर करने में मदद करती हैं। वही हिंदू धर्म में तो हर पूजा पाठ और यज्ञ के दौरान लौंग का प्रयोग किया जाता हैं

वही अगर वास्तु की नजर से देखा जाए तो लौंग आपके जीवन सुख समृद्धि और धन प्राप्त करने का साधन बन सकती हैं मगर इसके लिए आपको लौंग से जुड़े खास वास्तुटिप्त पता होने चाहिए। तो आज हम आपको लौंग से जुड़े कुछ टिप्स देने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

कई बार ऐसा होता हैं कि व्यक्ति का खुद के बनाए घर में रहने का दिल नहीं करता हैं उसका कारण चाहे घर परिवार का कलह कलेश हो या फिर कोई और बात ऐसे में घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए घर के किसी एक कोने में साल से आठ लौंग रख दें। इन्हें हर हफ्ते वीरवार के दिन अपनी जगह से हटाकर जरूर बदले। ऐसा करने से आपको लाभ प्राप्त होगा।

वही कई बार जीवन में काम बनते बनते रह जाता हैं ऐसे में वास्तु के मुताबिक श्री गणेश जी को लौंग, इलाइची और सुपारी को पान के पत्ते में बांध कर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से आपके सभी रूके हुए कार्य पूर्ण हो जाते हैं। वही अगर आप और आपका परिवार लंबे वक्त से आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा हैं तो आपको काली मिर्च और लौंग को अपने सिर पर से घुमा कर किसी ऐसी जगह पर फेंक देना चाहिए। जहां पर कोई आता जाता न हो। अगर आप ऐसा करते हैं। तो आपको आर्थिक संकट नहीं सताएगा।

The post घर में चाहते हैं सकारात्मकता तो रोजाना करें ये एक काम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/want-positivity-at-home-then-do-this-one-day-job/

No comments:

Post a Comment