Saturday, October 26, 2019

दिवाली में कराने जा रही हैं फेशियल तो उसके बाद भूलकर भी न करें ये काम

बढ़ती उम्र में अपने शरीर के साथ-साथ त्वचा का खास ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी होती है। अगर इसमें जरा भी चूक हुई तो कम उम्र में ही रूखी, बेजान, मुरझाई त्वचा हो जाती है। ऐसे में फेशियल और क्लीनअप नियमित करने से त्वचा का निखार बरकरार रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी छोटी सी गलती आपके निखार को छूमंतर कर सकती है। आइए जानते हैं अनजाने में कि गई ऐसी ही छोटी-छोटी गलतियों के बारे में ।

अगर आपको फेशियल और थ्रेडिंग दोनों करवाने हैं तो पहले थ्रेडिंग ही करवाएं। थ्रेडिंग करवाते समय बहुत दर्द होता है। ऐसे में फेशियल की मसाज उस जगह को आराम दे सकती है। यदि आप फेशियल थ्रेडिंग से पहले करवाते हैं तो आपकी मुलायम त्वचा पर इसे करवाना बहुत ही दर्दनाक हो सकता है।

फेशियल करवाने के तुरंत बाद मेकअप करने से बचे। फेशियल करवाने के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं। अगर आप फेशियल के बाद मेकअप करते हैं तो इसमें मौजूद कैमिकल स्किन में चले जाते हैं। जिससे आपकी सेहत पर बड़ा असर पड़ सकता है। फेशियल करवाने के बाद कम से कम 72 घंटे तक मेकअप ना लगाएं।

फेशियल करवाने के 4 घंटे तक मुंह नहीं धोना चाहिए। अपनी त्वचा को फेशियल में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स के फायदों को सोखने दीजिए। अगर चेहरा रूखा लग रहा हो तो फेस पर मिस्ट का इस्तेमाल करें। इसके विपरीत ऑयली होने पर चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मार लें।

अगर आपने फेशियल करवाया है तो चेहरे पर स्क्रबर का इस्तेमाल करने से बचे। फेशियल के बाद स्क्रब करने से चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं। याद रखें कि फेशियल करवाने के तीन दिन बाद ही चेहरे पर स्क्रब करें।

The post दिवाली में कराने जा रही हैं फेशियल तो उसके बाद भूलकर भी न करें ये काम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-are-going-to-get-facials-in-diwali-then-do-not-forget-this-work-even-after-that/

No comments:

Post a Comment