Saturday, October 26, 2019

दिवाली विशेष: दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के सामने रखें ये चीजें, मिलेगा धन लाभ

आपको बता दें कि हिंदू धर्म के लिए दिवाली का पर्व बहुत ही खास महत्व रखता हैं वही इस त्योहार को सुख समृद्धि का त्योहार माना जाता हैं हर व्यक्ति के जीवन में धन की आवश्यकता होती हैं। हर इंसान चाहता हैं कि उसके बैंक और पर्स में हमेशा ही रूपये पैसे बने रहे जिसस उसकी कोई भी जरूरत अधूरी ना रहे।

इस दिवाली अगर आप भी अपने ऊपर महालक्ष्मी और श्री गेणश की कृपा चाहते हैं तो हमेशा लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के साथ इन चीजों को अपनी तिजोरी या फिर अलमारी में रखें जिससे आपकी धन सपत्ति में वृद्धि हो।

वही लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के साथ ही अपनी चैक बुक रखें और अगर आपके घर में श्रीयंत्र हैं तो इसका भी साथ रख सकते हैं। बैंक खाते की पास बुक को भी श्रीयंत्र या लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के साथ ही रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि हो सकती हैं।

वही अपने सोने और चांदी के गहनों को भी देवी महालक्ष्मी और श्री गणेश की मूर्ति के साथ रखना चाहिए। ऐसा करने से महालक्ष्मी की कृपा दृष्टि हमेशा ही बनी रहती हैं। वही बीमा और शेयर बाजार में आपने जो भी निवेश किया हैं उसके सभी कागजातों को महालक्ष्मी और गणेश की मूर्ति या श्री यंत्र के साथ रखें।

ऐसा करने से ​आपको निवेश में विशेष लाभ प्राप्त होगा। वही आप अपने पैसे जहां पर भी रखते हैं वहां काली हल्दी या उसका एक पैकिट जरूर रखें। इससे आपके धन को किसी की भी नजर नहीं लगती हैं और धन संपत्ति में दिनो दिन बढ़ोत्तरी होती रहती हैं।

The post दिवाली विशेष: दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के सामने रखें ये चीजें, मिलेगा धन लाभ appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/diwali-special-keep-these-things-in-front-of-lakshmi-ganesh-idol-on-diwali-you-will-get-money-benefits/

No comments:

Post a Comment