Xiaomi ने अपना इलेक्ट्रिक कप युनमी ट्रैवल इलेक्ट्रिक कप को क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के तहत लॉन्च किया है। शाओमी का आशीर्वाद इलेक्टिक कप युनमी ब्रांड की ओर से पेश किया गया है। यह इलेक्ट्रिक कप केटल और हीटरस का कॉम्बिनेशन है। शाओमी की ओर से जारी बयान के मुताबिक वह क्राउडफंडिंग के दौरान 304 मिलियन स्टील मैटेरियल और 400 मिलियन कैपेसिटी के कप खरीद करेगी।
क्राउडफंडिंग के दौरान इस इलेक्ट्रिक कप की कीमत 99 आरएमबी (लगभग 1,000 रुपये) और इसकी वेट 500 ग्राम होगी। यूनमी ट्रैवल इलेक्ट्रिक कप शाओमी के दूसरे प्रोडक्ट दूसरे मिनिमल डिजाइन थीम पर आधारित हैं।
शाओमी का इलेक्ट्रिक कप सफेद कलर ऑप्शन में आता है। ये कप आपके बैग और सूटकेश में ज्यादा स्पेस नहीं लेता है। इस कप को बॉयर्स अपने बैकपैक में डे-टू-डे ट्रेवलिंग के दौरान आसानी से यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें पावर कॉर्ड हिडन है जो आसानी से दिखाई नहीं देता है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कप SUS304 स्टेनलैस स्टील से बना हुआ है।
Xiaomi का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक कप GB4806 फ़ूड कॉन्टेक्ट ग्रेड के साथ आता है। इसके साथ ही ये इलेक्टिक कप स्पेशल कोटिंग के साथ आता है जो इसे जंग से नुकसान है। यूनमी ट्रैवल इलेक्ट्रिक कप गर्म पेय को तीन घंटे गर्म रखने के लिए हो सकता है। इस कप के बॉटम में सीमेंस क्लिक पर यह पानी को बॉयल करना शुरू कर देता है। इसके साथ ही दो बार क्लिक करने पर यह 50 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करता है।
The post Xiaomi यूनमी सफर इलेक्ट्रिक कप क्राउडफंडिंग में उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/xiaomi-unmi-safar-electric-cup-available-in-crowdfunding-learn-price-and-features/
No comments:
Post a Comment