स्मार्ट फोन उन मोबाइल फोनों को कहते हैं जिनकी कम्प्युटिंग क्षमता तथा कनेक्टिविटी आधारभूत फोनों की तुलना में अधिक उन्नत होती है।
आरम्भ में जो स्मार्टफोन आये उनमें प्रायः मोबाइल फोन की विशेषताओं के अलावा अन्य उपभोक्ता युक्तियों जैसे पीडीए, मिडिया प्लेयर, डिजिटल कैमरा, जीपीएस फोन आदि के गुण भी होते थे। बाद के स्मार्टफोनों में इन सभी विशेषताओं के अलावा टचस्क्रीन, वेब-ब्राउजिंग, वाई-फाई, अन्य पार्टियों के मोबाइल अनुप्रयोग (ऐप्स), गति-संसूचक (motion sensor), मोबाइल पेमेण्ट आदि भी उपलब्ध हैं।
स्मार्टफोन वर्तमान समय में सभी लोगों की पहली आवश्यकता बन चुका है. इसके बिना लोगों का समय नहीं कट पाता है. दिन भर कई बार स्मार्टफोन चेक करना लोगों की आदत बन गई है. इसके अलावा स्मार्टफोन में बदलते फीचर्स भी इसके इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हर बार स्मार्टफोन्स में नए बदलाव ला रही हैं. ऐसे में बहुत जल्द स्मार्टफोन कई काम के फीचर्स गायब हो जाएंगे. आज आपको ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
5. माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट
पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन स्टोरेज क्षमता में इजाफा हुआ है जहां पहले केवल 32जीबी तक के स्मार्टफोन आते थे. अब 256जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में स्मार्टफोन स्टोरेज को बढ़ाने वाले एसडी कार्ड स्लॉट्स को कंपनी खत्म कर सकती हैं.
4. सिम कार्ड स्लॉट्स
एप्पल जैसी प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता ने अपने नवीन आईफोन में eSIM के माध्यम से ड्यूल सिम सपोर्ट उपलब्ध कराया है. इसके अलावा कुछ एंड्राइड स्मार्टफोन ब्रांड भी अब इस ट्रेंड को फॉलो करने लगे हैं. आने वाले समय में फिजिकल सिम के लिए मिलने वाला स्लॉट फीचर्स को स्मार्टफोन से हटाया जा सकता है.
3. हेडफोन जैक
एप्पल ने अपने स्मार्टफोन में हेडफोन जैक को पहले ही हटा दिया है जिसके बाद कुछ स्मार्टफोन निर्माता इसे हटाने पर विचार कर रही हैं. यानि आने वाले समय में 3.5mm जैक एंड्राइड स्मार्टफोन से हटा दिया जाएगा. वन प्लस के नए स्मार्टफोन्स में हेडफोन जैक को उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसकी जगह पर वायरलैस हेडफोन को तवज्जो दी जा रही है.
2. फिंगरप्रिंट स्कैनर
पहले स्मार्टफोन में सिक्यूरिटी के लिए पासवर्ड की सुविधा दी गई लेकिन इसे बाद में फिंगरप्रिंट स्कैनर में तब्दील कर दिया गया. लेकिन अब ज्यादातर स्मार्टफोन में फेस आईडी अनलॉक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आईफोन XS Max और XR में फिंगरप्रिंट स्कैनर की जगह फेस आईडी दी गई है. इसके अलावा ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट दे रही है.
1. चार्जिंग जैक
वर्तमान समय में स्मार्टफोन को चार्ज करने की टेक्नोलॉजी में इतना बदलाव हुआ है कि, अब आप वायरलैस चार्जर से फोन चार्ज कर सकते हैं. आईफोन के नवीन स्मार्टफोन में वायरलैस रूप से चार्जिंग की सुविधा दी गई है. वही अन्य ब्रांड भी इस ट्रेंड पर काम कर रहे हैं. इन चीजों के खत्म हो जाने से स्मार्टफोन में बैटरी और स्टोरेज के अलावा परफॉरमेंस में इजाफा होगा. हालांकि मौजूदा समय में अधिकतर यूजर्स चार्जिंग के लिए चार्जर का इस्तेमाल करते हैं.
The post स्मार्टफोन से बहुत जल्द गायब हो जाएंगे ये 5 काम के फीचर्स, न० 1 का सभी करते हैं इस्तेमाल appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/these-5-features-of-work-will-disappear-from-the-smartphone-very-soon/
No comments:
Post a Comment