Wednesday, March 25, 2020

देशभर में कोरोना से 562 लोग संक्रमित, महाराष्ट्र में 112 केस

  • नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में 16500 से ज्यादा मौत
  • COVID-19 से इटली में अब तक 6800 से ज्यादा लोगों की गई जान
  • दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 372000 से ज्यादा कन्फर्म केस

पैनिक होने की जरूरत नहीं है

लॉकडाउन जरूरी है लेकिन मूलभूत जरूरतें भी पूरी होनी चाहिए हैं. हम आपकी सुविधाओं के लिए एलजी साहब, पुलिस और लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. दुकानों के ऊपर लाइन न लगाएं वरना असली मकसद कामयाब नहीं होगा.

महाराष्ट्र के पहले दो मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी. हम आपकी सुविधाओं के लिए एलजी साहब, पुलिस और लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. दुकानों के ऊपर लाइन न लगाएं वरना असली मकसद कामयाब नहीं होगा.

 

The post देशभर में कोरोना से 562 लोग संक्रमित, महाराष्ट्र में 112 केस appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/562-people-infected-with-corona-across-the-country-112-cases-in-maharashtra/

No comments:

Post a Comment